बिहार में 16 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने वाले नोटिस को लिया गया वापस, शाम की बैठक में होगा फैसला

By पल्लवी कुमारी | Published: July 29, 2020 02:49 PM2020-07-29T14:49:39+5:302020-07-29T14:49:39+5:30

बिहार में कोरोना वायरस के लगभग 44 हजार से मामले हो गए हैं वहीं 269 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित पटना है। बिहार में 14 हजार 718 एक्टिव मरीज हैं।

Bihar Lockdown extended of 16 days effective from 1st August COVID 19 all guidelines need to know | बिहार में 16 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने वाले नोटिस को लिया गया वापस, शाम की बैठक में होगा फैसला

बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में फिलहाल लॉकडाउन 31 जुलाई तक लागू है, जिसे 16 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। बिहार में लॉकडाउन के दौरान मेडिकल सर्विस और एसेंशियल सर्विसेज पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।

पटना:बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते बुधवार (29 जुलाई) की दोपहर खबर आई कि राज्य में 16 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यानी बिहार में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू होगा। इस नोटिस के आधे घंटे बाद भी बिहार सरकार ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि 16 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने वाले दिशानिर्देश को वापस ले लिया गया है। अधिकारिक बयान में बताया गया कि इस (लॉकडाउन) नोटिस को वापस ले लिया गया है। आज शाम एक बैठक होगी जिसमें बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। बिहार में पहले से ही 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगा हुआ था। 

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया जाएगा लॉकडाउन लगने के बाद भी बिहार सरकार ने माना है कि पिछले 3 हफ्ते में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 

यहां पढ़ें लॉकडाउन से जुड़ी गाइडलाइन्स

-बिहार में लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की गई है। केंद्र सरकार के ऑफिस में 50 प्रतिशत स्टाफ काम कर सकते हैं। प्राइवेट ऑफिस में भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी। यानी एक दफ्तर में 50% से अधीक कर्मचारी काम नहीं करेंगे। 

-वहीं मेडिकल सेवा से जुड़ी सारी चीजें हॉस्पिटल, दवाई की दुकान, नर्सिंग होम या इससे जुड़ी सारी सेवाएं जारी रहेंगी। 

-सारी जरूरी चीजों की दुकान राशन, डेयरी शॉप इत्यादी भी खुली रहेंगी। 

-डॉक्टर और नर्स या मेडिकल सेवा से जुड़े कोई भी कर्मचारी आसानी से यात्रा कर सकते हैं। उनके ऊपर लॉकडाउन का कोई नियम लागू नहीं होगा। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

-रेल और हवाई यात्रा जारी रहेगी। एसेंशियल सर्विसेज से जुड़ी ट्रांसपोर्टेशन सर्विस भी जारी रहेगी।

- किसानों को भी खेती करने की छूट दी गई है। 

-स्कूल, कॉलेज और सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगे। 

बिहार में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 14 और लोग की मौत होने के साथ ही इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 269 हो गई। वहीं राज्य में अभी तक कुल 43,591 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जानें बिहार में कोरोना वायरस के कहां कितने मामले 

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 43,591 मामले सामने आए हैं उनमें पटना जिला के 7481, भागलपुर के 2335, मुजफ्फरपुर के 1943, गया के 1819, नालंदा के 1745, रोहतास के 1695, बेगूसराय के 1497, सिवान के 1341, सारण के 1326, नवादा के 1213, भोजपुर के 1252, पश्चिम चंपारण के 1150, समस्तीपुर के 1091, वैशाली के 1053, पूर्णिया के 1026, मुंगेर के 978, पूर्वी चंपारण 970, मधुबनी के 935, खगडिया के 933, कटिहार के 926, बक्सर के 831, गोपालगंज के 817, जहानाबाद के 791, सुपौल के 758, औरंगाबाद के 745, दरभंगा के 741, लखीसराय के 717, जमुई के 710, मधेपुरा के 601, किशनगंज के 598, सहरसा के 572, बांका के 526, शेखपुरा के 480, अररिया के 476, अरवल के 461, सीतामढी के 422, कैमूर के 385 तथा शिवहर जिले के 251 मामले शामिल हैं। 

Web Title: Bihar Lockdown extended of 16 days effective from 1st August COVID 19 all guidelines need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे