बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नीतीश कुमार ने किया ऐलान

By विनीत कुमार | Published: May 4, 2021 11:50 AM2021-05-04T11:50:04+5:302021-05-04T12:19:49+5:30

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ये लॉकडाउन 15 मई तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये जानकारी दी है।

Bihar Lockdown announced till May 15 amid rising coronavirus cases | बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नीतीश कुमार ने किया ऐलान

कोरोना के चलते बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में 15 मई तक कोरोना लॉकडाउन, सोमवार शाम हाई लेवल मीटिंग के बाद फैसलालॉकडाउन से जुड़े तमाम गाइडलाइंस अगले कुछ घंटों में राज्य सरकार की ओर से जारी होंगेइससे पहले सोमवार को पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से लॉकडाउन को लेकर अपना मत बताने को कहा था

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन की घोषणा की। नीतीश कुमार की ओर से लॉकडाउन लगाने के संबंध में ट्वीट कर कहा गया, सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद फिलहाल 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सोमवार को नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की थी। इस मीटिंग में पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए गए थे कि बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों को रोकने का काम किया जाए।बहरहाल, ताजा घोषणा के बाद लॉकडाउन से जुड़े तमाम गाइडलाइंस अगले कुछ घंटों में राज्य सरकार की ओर से जारी कर दिए जाएंगे।

कोरोना पर पटना हाई कोर्ट का सख्त रवैया

इससे पहले पटना हाई कोर्ट में भी 3 मई को कोरोना संक्रमण पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से लॉकडाउन को लेकर सवाल पूछे थे।

कोरोना पीड़ितों के इलाज में हो रही लापरवाही के संबंध में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा था कि सरकार मंगलवार तक लॉकडाउन को लेकर अपना मत स्पष्ट करे।

कोर्ट की ओर से साथ ही कहा गया था कि अगर सरकार कोई कदम नहीं उठाती तो कोर्ट कड़ा फैसला ले सकता है। इसके अलावा कोर्ट ने अस्पताल में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि की कमी पर जम कर सरकार को फटकार लगाई थी। 

बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले

बिहार में पिछले कई दिनों से हर रोज 10 से 13 हजार के बीच नए मामले आ रहे हैं। नए मामलों का ये आंकड़ा 15 हजार तक भी पहुंचा था। तीन मई की ही देर शाम के अपडेट के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 11407 नए मामले सामने आए थे।

साथ ही इस अवधि में 82 और लोगों की मौत भी हो गई। बिहार में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 2821 हो गई है। वहीं पिछले साल से अब तक कुल 509047 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 82 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना में 24, मुजफ्फरपुर में 13, मधेपुरा में छह, पश्चिम चंपारण में पांच, नालंदा एवं सीतामढ़ी में चार-चार मरीजों की मौत हुई है।

Web Title: Bihar Lockdown announced till May 15 amid rising coronavirus cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे