बिहार में शराबबंदी कानूनः जीतनराम मांझी की बहू दीपा ने कहा-'एगो बात कहें- ई अप्पन बेटवा के बता दीजिए', राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Published: November 22, 2021 06:03 PM2021-11-22T18:03:24+5:302021-11-22T18:04:26+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के द्वारा ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किये जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी आमने सामने हो गई है. दीपा ने राबड़ी देवी पर जमकर हमला बोला है.

bihar Liquor Prohibition Law Jitan Ram Manjhi's daughter-in-law Deepa attack rabri devi nitish kumar | बिहार में शराबबंदी कानूनः जीतनराम मांझी की बहू दीपा ने कहा-'एगो बात कहें- ई अप्पन बेटवा के बता दीजिए', राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश पर किया हमला

रोहिणी आचार्य फिर तेजस्वी यादव और अब राबड़ी देवी पर ठेठ अंदाज में हमला की हैं.

Highlights शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है, कौन पहुंचा रहा है?दीपा लालू परिवार पर अक्सर हमला करते हुए देखी जाती हैं.

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर राजधानी पटना में एक शादी समारोह के दौरान पुलिस द्वारा बिना महिला सिपाही के छापेमारी किये जाने पर सियासत गर्मा गई है.

 

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के द्वारा ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किये जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी आमने सामने हो गई है. दीपा ने राबड़ी देवी पर जमकर हमला बोला है. दीपा ने ट्वीट में लिखा है कि वाह “जंगलराज की महारानी जी” वाह, अब आप यह तो मान रहीं हैं ना कि सरकार शराबबंदी को लेकर बहुत सख़्त है, ई बात अप्पन बेटवा के बता दिजिए. वईसे एगो बात कहें? आपके राज में महिलाओं की क्या स्थिति थी थोड़ा उसका भी बखान कर दिजिए.

“गर्भवती महिलाओं को दिन दहाडे़ आपके लोग उठाकर ले जातें थे.” यहां बता दें कि राबड़ी देवी ने शादी में छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए ट्विट करते हुए कहा की बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है.

बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है, कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं, लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है? उल्लेखनीय है कि दीपा लालू परिवार पर अक्सर हमला करते हुए देखी जाती हैं.

उनका एक पहले रोहिणी आचार्य फिर तेजस्वी यादव और अब राबड़ी देवी पर ठेठ अंदाज में हमला की हैं. यह विवाद इसलिए हुआ है क्योंकि पटना के शादी समारोह में पुलिस बगैर महिला पुलिसकर्मी के दुल्हन के रूम में घुस गई. पुलिस को इस बात का भी एहसास नहीं है कि दुल्हन के रूम में घुसकर एक-एक चीजों की बारीकी से जांच की.

Web Title: bihar Liquor Prohibition Law Jitan Ram Manjhi's daughter-in-law Deepa attack rabri devi nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे