बिहार में शराबबंदीः बडे़ पैमाने पर शराब की खेप, 21 हजार बोतल, 6 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, कीमत करोड़ों में, औरंगाबाद और कैमूर पुलिस ने किया जब्त

By एस पी सिन्हा | Published: November 18, 2021 08:35 PM2021-11-18T20:35:52+5:302021-11-18T20:36:51+5:30

बिहार में ओबरा थाना इलाके में पकड़ा गया है. ट्रक से 21 हजार बोतलों में भरा 6 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.

bihar Liquor ban 21 thousand bottles 6000 liters foreign liquor recovered worth crores Aurangabad and Kaimur police seized | बिहार में शराबबंदीः बडे़ पैमाने पर शराब की खेप, 21 हजार बोतल, 6 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, कीमत करोड़ों में, औरंगाबाद और कैमूर पुलिस ने किया जब्त

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट के पास से एक सुरंगनुमा तहखाना से 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

Highlightsदुर्गावती और मोहनिया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मोहनिया चेकपोस्ट से एक ट्रक शराब जब्त की है. ट्रक में ऑनलाइन कंपनी अमेजन की पेटी में शराब भरकर ले जायी जा रही थी.कुल 2529 लीटर शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर दो दिन पहले सात घंटे तक मैराथन समीक्षा बैठक की थी. जिसके बाद यह साफ निर्देश दिया गया था कि किसी भी हाल में बिहार में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी.

लेकिन इस बैठक की धज्जियां उड़ाते हुए शराब तस्कर बिहार में बड़ी खेप लेकर पहुंचने में कामयाब हो रहे हैं. पटना के अलावे औरंगाबाद और कैमूर जिले में बडे़ पैमाने पर शराब का खेल बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से एक ट्रक पर एक करोड़ की शराब पटना के लिए आ रही थी, जिसे औरंगाबाद जिले में पकड़ा गया है.

शराब लदे ट्रक को ओबरा थाना इलाके में पकड़ा गया है. ट्रक से 21 हजार बोतलों में भरा 6 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है. वहीं, कैमूर जिले की दुर्गावती और मोहनिया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मोहनिया चेकपोस्ट से एक ट्रक शराब जब्त की है. ट्रक में ऑनलाइन कंपनी अमेजन की पेटी में शराब भरकर ले जायी जा रही थी.

ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक कार को जब्त कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. दोनों थानों द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 2529 लीटर शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पेटी पर फ्लिपकार्ट कंपनी का सिंबल छपा था.

इसके साथ ही पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट के पास से एक सुरंगनुमा तहखाना से 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि सुरंग में शराब किसने रखे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

इस तरह से पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार में लगातार शराबी यूपी के रास्ते से पहुंच रही है. अब सुशासन बाबू द्वारा नया नियम लागू करते ही शराब की हुई इस बडी बरामदगी पर विपक्ष ने चुटकी ली है. विपक्षी दल राजद ने कहा है कि सरकार में शामिल लोग ही शराब बेचवा रहे हैं. शराब के धंधे से हो रही आमदनी सरकार के लोगो तक पहुंच रही है.   

Web Title: bihar Liquor ban 21 thousand bottles 6000 liters foreign liquor recovered worth crores Aurangabad and Kaimur police seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे