बिहार विधानमंडल मानसून सत्रः राजद विधायक हेलमेट और काले मास्क पहनकर पहुंचे, कहा-सदन में आने से लगता है डर

By एस पी सिन्हा | Published: July 26, 2021 03:12 PM2021-07-26T15:12:31+5:302021-07-26T15:14:11+5:30

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक हेलमेट पहनकर और काला मास्क लगाकर सदन पहुंचे.

Bihar Legislature Monsoon Session RJD MLAs arrived wearing helmets and black masks I feel scared by coming to the house | बिहार विधानमंडल मानसून सत्रः राजद विधायक हेलमेट और काले मास्क पहनकर पहुंचे, कहा-सदन में आने से लगता है डर

विरोध प्रदर्शन भी हेलमेट लगाकर ही करना शुरू किया.

Highlightsचार महीने पहले सदन में हुई हिंसा को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर दबाव बनाने के लिए राजद की ओर से यह सांकेतिक विरोध किया गया.विधायकों ने 23 मार्च की घटना की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि वे डर हुए हैं.पिछले सत्र में विपक्षी विधायकों के साथ हुई मारपीट का मुद्दा उठा दिया.

पटनाः बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ शुरू हुआ. हालांकि सबसे पहले विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा का सम्‍बोधन हुआ. इसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की शुरुआत में ऐसे विधायकों को चेतावनी दी जो हंगामा कर सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाते हैं.

उन्होंने सदन में बिना इजाजत बोलने वाले विधायकों को से कहा कि 2-4 विधायक मिल कर सदन की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं. हम यह नहीं होने देंगे. वहीं, श्रद्धांजलि के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई हंगामा शुरू हो गया. भाकपा- माले के विधायकों ने खडे़ होकर पिछले सत्र में विपक्षी विधायकों के साथ हुई मारपीट का मुद्दा उठा दिया और यह मांग करने लगे कि पिटाई करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? माले विधायक इस पर चर्चा की मांग करने लगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने माले विधायकों को सीट पर बैठने को कहा.

इस दौरान राजद के विधायक सतीश दास एवं मुकेश रोशन सिर पर हेलमेट लगाकर झाल बजाते सदन में पहुंचे. उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी हेलमेट लगाकर ही करना शुरू किया. पिछले सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा के अंदर विधायकों पर हमले के खिलाफ विपक्ष के कई विधायक काला मास्‍क लगाकर पहुंचे.

कुछ विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन में आने से डर लगता है, इसलिए हेलमेट पहन रखा है. वहीं राजद विधायक मुकेश रोशन मेडिकल किट लेकर आए थे. विपक्षी विधायकों का कहना है कि जिस तरह पिछले सत्र में उनकी पिटाई की गई, इस मामले में सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगनी होगी. इसबीच, सदन की कार्यवाही शुरू होने के 10 मिनट बाद ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीट पर खडे़ होकर एक प्रस्ताव रखना चाहते थे. इसे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया. उन्‍होंने कहा कि आज इसके लिए उपर्युक्त समय नहीं है. कल आप अपना प्रस्ताव दीजिएगा.

इस पर विपक्षी सदस्य खडे़ हो गए और आसन की तरफ उंगली उठाने लगे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सीट पर खडे़ हुए विपक्षी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सदन में अमर्यादित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आसन का सम्मान करना सबका दायित्व है. विधानसभा अध्यक्ष के तल्ख तेवर के बाद विपक्षी विधायक अपने आसन पर बैठ गए.

इस बीच विपक्ष के विधायकों ने कोविड काल के दौरान मृत हुए लोगों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की. हालांकि इस दौरान विधान सभा परिसर में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी होता रहा. राजद, भाजपा और कांग्रेस के विधायक कई विधायक बिना मास्क पहने नजर आये. यहां बता दें कि इस बार कोरोना के कारण विधानमंडल 5 दिनों तक ही चलेगा.

यही नहीं यह सत्र भले ही छोटा हो, लेकिन काफी हंगामेदार रहने वाला है. विपक्षी दल खासकर राजद और कांग्रेस हमलावार रहेंगे, इसका संकेत उन्होंने आज दे दिया है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कोरोनाकाल में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दिया और पूरे सदन ने खडे होकर एक मिनट का मौन रखा. कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे कोरोना योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि दी गई.

Web Title: Bihar Legislature Monsoon Session RJD MLAs arrived wearing helmets and black masks I feel scared by coming to the house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे