Bihar Legislative Council Election 2023: पांच सीट पर 31 मार्च को चुनाव, भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें लिस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: March 10, 2023 03:06 PM2023-03-10T15:06:22+5:302023-03-10T15:07:38+5:30

Bihar Legislative Council Election 2023: भाजपा ने पांच सीटों में से चार के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।

Bihar Legislative Council Election 2023 Election 5 seats on March 31 BJP released list candidates 4 seats see  | Bihar Legislative Council Election 2023: पांच सीट पर 31 मार्च को चुनाव, भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें लिस्ट

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा।

Highlightsनामांकन 13 मार्च तक किया जा सकेगा।आखिरी तारीख 16 मार्च होगी।31 मार्च को मतदान होगा।

Bihar Legislative Council Election 2023: बिहार विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे से खाली होने वाली पांच सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होना है। आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी किये जाने के बाद नामांकन शुरू हो गया है। भाजपा ने पांच सीटों में से चार के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।

इससे माना जा रहा है कि एक सीट भाजपा एनडीए के किसी सहयोगी को देगी। भाजपा द्वारा जारी सूची के अनुसार सारण स्नातक क्षेत्र से महाचंद्र प्रसाद सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह को फिर से मौका दिया गया है। जबकि कोसी निर्वाचन क्षेत्र से रंजन कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में धर्मेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अभी किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। संभावना जताई जा रही है कि यह सीट भाजपा अपने सहयोगी लोजपा(रामविलास) को दे सकती है।

बता दें कि बिहार विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव की प्रकिया चल रही है। इसके साथ ही केदारनाथ पांडेय के असमय निधन के खाली हुई सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पर उपचुनाव कराया जा रहा है। बता दें कि 8 मई, 2023 को जिन परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह शामिल हैं।

वहीं केदारनाथ पांडेय के निधन की वजह से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के तहत वोट डाले जाएंगे। नामांकन 13 मार्च तक किया जा सकेगा। उम्मीदवार वापसी की आखिरी तारीख 16 मार्च होगी। 31 मार्च को मतदान होगा। 5 अप्रैल को मतगणना होगी। उसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सभी पार्टियों के तरफ से उम्मीदवार तैयारी में जुट चुके है।

Web Title: Bihar Legislative Council Election 2023 Election 5 seats on March 31 BJP released list candidates 4 seats see 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे