बिहार विधानसभाः विपक्षी विधायकों से मारपीट, संसद में समूचा विपक्ष लामबंद, राजद ने किया बहिर्गमन

By शीलेष शर्मा | Published: March 24, 2021 07:02 PM2021-03-24T19:02:02+5:302021-03-24T19:25:24+5:30

राज्यसभा में राजद सदस्यों ने बिहार विधानसभा में हुए हंगामे और विपक्षी दलों के विधायकों को सदन से बाहर निकालने के दौरान हुए दुर्व्यवहार का मामला उठाने की अनुमति ना मिलने पर बुधवार को राज्यसभा से बहिर्गमन किया।

Bihar Legislative Assembly Opposition congress tmc aap MLAs assaulted Parliament RJD walked out | बिहार विधानसभाः विपक्षी विधायकों से मारपीट, संसद में समूचा विपक्ष लामबंद, राजद ने किया बहिर्गमन

कांग्रेस, सपा, डीएमके, टीआरएस, राकांपा, शिवसेना और आरजेडी सहित समूचे विपक्ष साझा बयान ज़ारी किया।

Highlightsराजद के मनोज झा ने बिहार विधानसभा में हंगामे के मामले को उठाना चाहा।सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे राज्य का विषय बताते हुए अनुमति नहीं दी।मनोज झा ने घटना का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘बिहार में कल ‘जघन्य’ अपराध हुआ है।

नई दिल्लीः बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों के विधायकों के साथ हुई मारपीट को लेकर आज संयुक्त विपक्ष ने घटना की कड़ी निंदा करते हुये लोगों से से अपील की कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिये अपनी आवाज़ बुलंद करें।

कांग्रेस, सपा, डीएमके, टीआरएस, राकांपा, शिवसेना और आरजेडी सहित समूचे विपक्ष साझा बयान ज़ारी किया और आरोप लगाया कि भाजपा -जेडीयू  सरकार काला क़ानून ला कर राजनीतिक दलों, पत्रकारों, बुद्धजीवियों को दबाना चाहती है ताकि सरकार के ख़िलाफ़ कोई आवाज़ न उठा सके। 

बिहारकांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास की टिप्पणी थी "गांधी जी के देश में, अहिंसा के पुजारी के देश में एक के बाद एक हिंसात्मक घटनाएं बीजेपी के शासनकाल में, केन्द्र में और कई राज्यों में होती आई हैं और उसके साथ-साथ उनकी जो मिली-जुली सरकार है बिहार में, उनकी जो गठबंधन की सरकार है, एनडीए की सरकार है, जो कुछ साल पहले लोकतंत्र की बात कर रहे थे, क्या हो गया है उनको? किस तरह के दबाव में हैं वो? जो बातें बीजेपी के आचरण और व्यवहार जैसी लगती है, उसी तरह से वो आचरण करते-करते सीमा लांघ गए।"

राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए लिखा "बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते! " सूत्रों के अनुसार लामबंद विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना कर समूचे बिहार में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है। 

Web Title: Bihar Legislative Assembly Opposition congress tmc aap MLAs assaulted Parliament RJD walked out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे