Bihar Legislative Assembly: भाजपा ने सरकार से पूछा- बिहार में शराब कहां से बरामद हो रही है?, मंत्री ने माना शराब अवैध कमाई का जरिया

By एस पी सिन्हा | Published: March 21, 2023 03:20 PM2023-03-21T15:20:06+5:302023-03-21T15:21:23+5:30

Bihar Legislative Assembly: मंत्री सुनील कुमार ने सदन में माना कि शराबबंदी एक चनौतीपूर्ण काम है। बाहर से शराब राज्य के भीतर नहीं आए, इसकी व्यवस्था की गई है।

Bihar Legislative Assembly BJP asked nitish government where liquor is being recovered minister sunil kumar denied deaths due spurious liquor | Bihar Legislative Assembly: भाजपा ने सरकार से पूछा- बिहार में शराब कहां से बरामद हो रही है?, मंत्री ने माना शराब अवैध कमाई का जरिया

सीमा क्षेत्रों में शराब को रोकने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई हैं।

Highlights भाजपा विधायक ने शराब पीकर मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की।बिहार में शराबबंदी है तो इतनी शराब कहां से मिल रही है?सीमा क्षेत्रों में शराब को रोकने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई हैं।

पटनाः बिहार विधानसभा में आज भाजपा ने सरकार से पूछा कि शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बिहार में शराब कहां से बरामद हो रही है? इसपर विभागीय मंत्री सुनील कुमार ने सदन में माना कि शराबबंदी एक चनौतीपूर्ण काम है। बाहर से शराब राज्य के भीतर नहीं आए, इसकी व्यवस्था की गई है। सदन में मंत्री ने माना बिहार में शराब अवैध कमाई का जरिया है।

दरअसल, भाजपा विधायक संजय सरावगी ने सरकार से सवाल पूछा कि शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बिहार में शराब कहां से बरामद हो रही है और लोगों की मौत हो रही है। संजय सरावगी ने सदन में सरकार से सवाल पूछा कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब से कितनी मौतें हुईं हैं? इसके साथ ही भाजपा विधायक ने शराब पीकर मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की।

भाजपा विधायक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद से अबतक पांच लाख लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूरे बिहार में शराब खुलेआम बिक रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने खुद माना है कि बिहार में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हो रही है। उन्होंने पूछा कि जब बिहार में शराबबंदी है तो इतनी शराब कहां से मिल रही है?

वहीं, भाजपा विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने सदन को बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून दोनों सदनों की सर्वसम्मति से पारित किया गया था। शराबबंदी को ठीक ढंग से लागू करना एक चुनौती का काम है। राज्य की सीमा से जितने भी लगे हुए दूसरे राज्य है, सब खुला बॉर्डर है। ऐसे में उन सीमा क्षेत्रों में शराब को रोकने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई हैं।

वहीं जहरीली शराब से हुई मौतों पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जो भी मौते हुई हैं, उनका शराबबंदी से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि शराब अवैध कमाई का एक जरिया है। इस दौरान उन्होंने शराब से हुई मौतों को लेकर दूसरे राज्यों के आंकड़े से बिहार की तुलना की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सीधे मुआवजा देने का प्रावधान शरबाबंदी कानून में नहीं है। मंत्री ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून के तहत 749410 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

Web Title: Bihar Legislative Assembly BJP asked nitish government where liquor is being recovered minister sunil kumar denied deaths due spurious liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे