तेजस्वी यादव पर जदयू ने किया पलटवार, पूछा- किस बिल में घुसकर ट्वीट कर रहे हैं, बिहार की जनता खोज रही है

By एस पी सिन्हा | Published: May 5, 2021 09:57 PM2021-05-05T21:57:57+5:302021-05-05T21:57:57+5:30

जेडीयू सांसद ने कहा कि जब भी संकट आता है तो तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं। बिहार में लॉकडाउन तमाम परिस्थितियों को देखकर ही लगाया गया है।

bihar latest news jdu mp lalan singh attacked tejashwi yadav in patna | तेजस्वी यादव पर जदयू ने किया पलटवार, पूछा- किस बिल में घुसकर ट्वीट कर रहे हैं, बिहार की जनता खोज रही है

जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ।(फाइल फोटो)

Highlightsजेडीयू सांसद ने कहा कि लॉकडाउन का फैसला राज्य सरकार ने सोच-समझकर लिया है।बिहार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को खोज रही है।

बिहार में नीतीश सरकार पर हमलावर रूख अपनाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर अब जदयू ने पलटवार किया है। जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी से पूछा है कि आप कहां हैं? बिहार की जनता आपको खोज रही है। दरअसल, लॉकडाउन के ऐलान के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पूछा था कि जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले कहां गए? तो तेजस्वी ने कहा था कि जब गांव-गांव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे हैं।

इसके बाद सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर आज जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव किस बिल में छिपकर ट्वीट कर रहे हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करें। बिहार की जनता जानना चाहती है कि संकट की घडी में तेजस्वी कहां हैं? उन्होंने कहा कि जब भी संकट आता है तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं। लॉकडाउन पर राजद की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर ललन ने कहा कि बिहार में लॉकडाउन कब लगाना है, यह तमाम परिस्थितियों को देखकर मुख्यमंत्री का लिया फैसला है। 

सिर्फ आरोप लगा देने भर से कुछ नहीं होता। बता दें कि मंगलवार को बिहार सरकार के लॉकडाउन लगाने के फैसले पर तेजस्वी यादव ने कहा था 15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहा था, लेकिन छोटे साहब अपने बडे साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि दो मई तक लॉकडाउन नहीं लगाना है। तेजस्वी ने ट्वीट में आगे कहा था कि पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की व्यवस्था को लेकर जो टिप्पणी की है, उस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। 

आखिर जंगलराज की दुहाई देने वाले अब कहां हैं। वहीं लालू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को किए गए ट्वीट में कहा गया था कि पटना हाईकोर्ट ने बिहार की पूरी स्वास्थ्य सेवा को सेना को सौंप देने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महामारी में भी राज्य सरकार गंभीर और मानवीय नहीं है। सवाल किया है कि जंगलराज चिल्लाने वाले अब कहां दुबके हैं? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोई तो बिहार सरकार को नैतिकता, जवाबदेही, अंतरात्मा, कर्तव्यबोध सिखा दे।

Web Title: bihar latest news jdu mp lalan singh attacked tejashwi yadav in patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे