Bihar: लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- वह सिर्फ आँख सेंकने जा रहे हैं

By एस पी सिन्हा | Published: December 10, 2024 02:14 PM2024-12-10T14:14:41+5:302024-12-10T14:16:27+5:30

नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि वह आंख सेकने जा रहे हैं। जाने दीजिए। वह यात्रा नहीं करेंगे सिर्फ आंख सेकने जा रहे हैं।

Bihar: Lalu Prasad Yadav gave a controversial statement about Nitish Kumar, said- he is just an eye... | Bihar: लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- वह सिर्फ आँख सेंकने जा रहे हैं

Bihar: लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- वह सिर्फ आँख सेंकने जा रहे हैं

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर निकलने को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान देकर बिहार की सियासत को गर्मा दिया है। नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा कि वह आंख सेकने जा रहे हैं। जाने दीजिए। वह यात्रा नहीं करेंगे सिर्फ आंख सेकने जा रहे हैं। पहले आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने के लिए सोचें। वहीं, विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के 225 सीट जीतने के दावे पर भी लालू यादव ने कहा कि वह पहले आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने के लिए सोचें। 2025 में हम लोग सरकार बनाएंगे।

इस बयान पर भाजपा और जदयू के नेताओं ने लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लेते हुए इसे घोर आपत्तिजनक बताया है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य संजय झा ने लालू यादव के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि आधी आबादी के बारे में किसी के अंदर इतनी घटिया सोच शर्मनाक है। इंडिया ब्लॉक के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाये, कम होगी। हमें गर्व है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के ऐतिहासिक फैसलों के कारण महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है बिहार। 

वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव को मानसिक रोगी बताते हुए कहा कि लालू यादव को कोईलवर में इलाज कराने की जरूरत है। उन्होंने लालू यादव के बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं। उनकी यात्रा पर लालू यादव ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह चिंताजनक है। सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले हम समझते थे कि लालू यादव शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन उनके बयान से साफ हो गया है कि वे मानसिक रूप से भी बीमार हो गए हैं। उनको अब कोईलवर में इलाज कराने की आवश्यकता है। 

दूसरी ओर, जदयू विधान पार्षद एवं मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस को आप आंख दिखाइए, नीतीश कुमार की तरफ आंख दिखाने का हिम्मत आपने कैसे कर दिया? आपकी बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो गई है। नीरज कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लालू प्रसाद जी, क्या आप राजनीतिक भाषाई आवारा हो गए हैं? बिहार के कोईलवर में नीतीश कुमार जी ने मानसिक अस्पताल बना दिया है, वहां जाकर इलाज करवा लीजिए।

Web Title: Bihar: Lalu Prasad Yadav gave a controversial statement about Nitish Kumar, said- he is just an eye...

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे