'बोल दो कोरोना हो गया', लालू ने किया जेल से बीजेपी विधायक को फोन! सुशील मोदी ने शेयर किया ऑडियो क्लिप

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2020 11:39 AM2020-11-25T11:39:15+5:302020-11-25T12:01:20+5:30

बिहार में विधानसभा के स्पीकर पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले सियासी हलचल भी तेज हो गई है। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक ऑडियो क्लिप शेयर कर लालू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Bihar Lallu Prasad phone call to bjp mla lalan paswan to not take part in assembley speaker election | 'बोल दो कोरोना हो गया', लालू ने किया जेल से बीजेपी विधायक को फोन! सुशील मोदी ने शेयर किया ऑडियो क्लिप

लालू यादव पर जेल से बीजेपी विधायक को फोन कर प्रलोभन देने का आरोप (फाइल फोटो)

Highlightsसुशील मोदी ने एक ऑडियो क्लिप शेयर कर लालू पर बीजेपी विधायक को प्रलोभन देने का आरोप लगायासुशील मोदी के आरोप के अनुसार लालू ने पीरपैंती विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन किया

बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक ऑडियो जारी कर लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर दावा किया है कि लालू ने जेल से बीजेपी के एक विधायक को फोन कर बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव में गैरहाजिर होने को कहा और साथ आने का लालच भी दिया। 

सुशील मोदी के अनुसार लालू ने जेल से बीजेपी विधायक ललन पासवान को फोन किया और भविष्य में मंत्री पद देने का लालच दिया। हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि फिलहाल हम नहीं कर सकते हैं। इसमें कथित तौर पर लालू बीजेपी एमएलए ललन पासवान को ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे स्पीकर के चुनाव में अनुपस्थित रहे और बोल दें कि कोरोना हो गया। 

इस पर पासवान लगातार कह रहे हैं कि वे पार्टी में हैं और ऐसा करने पर परेशानी हो जाएगी। सुशील कुमार मोदी ने बुधवार सुबह इस फोन कॉल का ऑडियो ट्वीट किया और लिखा, 'लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत, लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए।'

बता दें कि ललन पासवान बिहार के भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस ऑडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने मांग की है कि लालू यादव को रांची से हटाकर तिहाड़ जेल भेजना चाहिए। हालांकि, राजद ने आरोपों को बेबुनिया बताया है। लालू इस समय चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं।

इससे पहले मंगलवार शाम सुशील कुमार मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए ऐसा ही आरोप लगाया था। सुशील मोदी ने एक मोबाइल नंबर साझा करते हुए दावा किया कि चारा घोटाले में सजा काट रहे होने के बावजूद लालू प्रसाद इस नंबर से बात कर सकते हैं। 

मोदी ने ट्वीट किया, ‘लालू राजग विधायकों को रांची से टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री पद का वादा कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने जब फोन किया तो सीधे लालू ने फोन उठाया। मैंने कहा कि जेल से इस प्रकार के गंदे खेल मत खेलिए, आपको सफलता नहीं मिलेगी।’

Web Title: Bihar Lallu Prasad phone call to bjp mla lalan paswan to not take part in assembley speaker election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे