बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने बारात में लोगों को रौंदा, 8 की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: July 11, 2019 01:15 PM2019-07-11T13:15:43+5:302019-07-11T13:15:43+5:30

बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा: बारात नगर थाना क्षेत्र के गढीविशनपुर गांव से आई थी. पूरे समारोह के दौरान काफी खुशी का माहौल था. अचानक लखीसराय की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पहले बिजली के खंभे को अपने चपेट में लिया, उसके बाद बारातियों को रौंद दिया.

Bihar lakhisarai road accident 8 dead many injured | बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने बारात में लोगों को रौंदा, 8 की मौत

बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने बारात में लोगों को रौंदा, 8 की मौत

Highlightsघटना को अंजाम देनेवाले ट्रक को पुलिस ने हलसी-सिकंदरा मार्ग पर प्रेमडीहा गांव के पास से जब्त कर लिया है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. देर रात हुई इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हलसी बाजार स्थित अंबेडकर चौक के समीप मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसपी मनीष कुमार, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह और भारी संख्या में पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही.

बताया जाता है कि हलसी बाजार में नकट मांझी के पोती की शादी थी. बारात नगर थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर गांव से आई थी. पूरे समारोह के दौरान काफी खुशी का माहौल था. अचानक लखीसराय की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पहले बिजली के खंभे को अपने चपेट में लिया, उसके बाद बारातियों को रौंद दिया. इस घटना में तीन बारात और पांच लड़की पक्ष के लोगों की मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए लोगों में हलसी के रंजीत मांझी का पांच वर्षीय पुत्र मंजित कुमार, मकल मांझी के 65 वर्षीय पुत्र नकट मांझी, महेंद्र मिस्त्री की 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी, केशो मांझी के 40 वर्षीय पुत्र उमेश मांझी, रामदेव मांझी का 18 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सहित टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर निवासी कर्पूरी मांझी का 18 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार, चमा मांझी का 33 वर्षीय पुत्र शंभू मांझी तथा बुढो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र गोरे मांझी शामिल हैं. वहीं, गढीविशनपुर के कर्पूरी मांझी, मतरू मांझी, सन्नू मांझी तथा करकू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

घटना को अंजाम देनेवाले ट्रक को पुलिस ने हलसी-सिकंदरा मार्ग पर प्रेमडीहा गांव के पास से जब्त कर लिया है. घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक योजना का लाभ देने के एएसपी और एसडीओ के आश्वासन पर सडक जाम खत्म खत्म किया गया. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Web Title: Bihar lakhisarai road accident 8 dead many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार