Bihar Ki Khabar: बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: March 13, 2020 06:39 PM2020-03-13T18:39:53+5:302020-03-13T18:39:53+5:30

रोहतास जिले में आज तड़के सुबह बज्रपात (आकाशीय बिजली) गिरने से दो सहोदर भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. 

Bihar Ki Khabar: Crops wasted due to unseasonal rain, three youths die due to lightning fall | Bihar Ki Khabar: बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत

Bihar Ki Khabar: बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत

Highlightsआम के पेडों पर लगे मंजर भी गिर गये है. भागलपुर में किसान, गेहूं, आम और लीची जैसे पैदावार पर आश्रित होते हैं. इस बारिश से चना, गेहूं, सरसों, मटर, गोभी, साग-सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

पटना:बिहार में होली के बाद से मौसम ने अचानक ऐसी करवट बदली है कि किसानों की कमर ही तोडकर रख दी है. किसानों के खेतों में लगी सभी फसल नष्ट हो गया है. मौसम विभाग की तरफ से राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में अगले तीन दिनों के लिए आंधी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही पटना सहित कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश हो रही है. वहीं, रोहतास जिले में आज तडके सुबह बज्रपात (आकाशीय बिजली) गिरने से दो सहोदर भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. 

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हुई. शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक मौसम सभी को डरा रहा था, आसमान में घने बादल छाया रहा. बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, वैशाली, शिवहर समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, कीशनगंज, सहरसा, पूर्णिया बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा समेत बिहार के अन्य जिलों में गुरुवार और आज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. 

गेहूं और तेलहन की फसल खेतों में बर्बाद 

गुरुवार से बारिश बिहार कई जिलों में हो रही है. गुरुवार की देर रात बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ गई है. मार्च माह में बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. गेहूं और तेलहन की फसल खेतों में बर्बाद हो गया है.

बिहार में तेज हवा के साथ हुई बारिश किसानों को सकते में डाल दिया है. आज सुबह आए आंधी-तूफान ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. बडी उम्मीद के साथ किसान अपने खेतों में फसल लगाये थे, जो सिर्फ दो दिन में ही पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. 

इस बारिश से चना, गेहूं, सरसों, मटर, गोभी, साग-सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. वही आम के पेडों पर लगे मंजर भी गिर गये है. भागलपुर में किसान, गेहूं, आम और लीची जैसे पैदावार पर आश्रित होते हैं. इस इलाके में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने आम और लीची के मंजर को नष्ट कर दिया है. इन फसलों पर जिस तरह से मौसम की मार पडी है, उससे इन किसानों को काफी झटका लगा है. 

वहीं, बिहार में 14 व 15 मार्च को भी भारी बारिश की संभावना जतायी गई है. इसके लिए मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि मोतिहारी, बेतिया, सीवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढी, मधुबनी, मुज्जफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर व सुपौल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है.

रोहतास में आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की  मौत

उधर रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिंजवाही गांव में आज सुबह करीब 07:00 बजे बज्रपात(आकाशीय बिजली) से एक ही गांव के तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिंजवाही गांव में नागा रजवार के 35 वर्षीय पुत्र राम चेलाराम व 30 वर्षीय पुत्र गुरु चेलाराम और श्याम लाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राजाराम सिंह गांव के समीप छोटी पहाडी से शौच कर घर लौट रहे थे. 

इसी दौरान सुबह करीब 07:00 बजे गिरे ठनके की चपेट में आ गये और तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक शादीशुदा हैं. दो घरों में हुई इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. हर तरफ महिलाओं और बच्चों के विलाप से माहौल गमगीन है.

Web Title: Bihar Ki Khabar: Crops wasted due to unseasonal rain, three youths die due to lightning fall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे