बिहारः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जेपी नड्डा से कहा-सम्राट चौधरी को कंट्रोल किजिए, नहीं तो आप पर ऐसे जुबानी हमले होंगे, सोचा नहीं होगा

By एस पी सिन्हा | Published: May 25, 2023 04:19 PM2023-05-25T16:19:18+5:302023-05-25T16:21:10+5:30

बिहारः सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर कड़े बयान दिए थे। पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार किया है। 

Bihar JDU spokesperson Neeraj Kumar said JP Nadda Control Samrat Chaudhary otherwise you will have such verbal attacks would not have thought | बिहारः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जेपी नड्डा से कहा-सम्राट चौधरी को कंट्रोल किजिए, नहीं तो आप पर ऐसे जुबानी हमले होंगे, सोचा नहीं होगा

बिहार में जदयू और भाजपा के बीच आरोप- प्रत्यारोप जारी है।

Next
Highlightsसबसे शीर्ष जहरीला नेता पर जुबानी हमले होंगे। सूबे के मुखिया को आजकल गजनी फिल्म के हीरो की तरह भूलने की बीमारी हो गई है। सम्राट चौधरी दरभंगा के एक सभा में बोलते हुए लोगों से पूछा था कि गजनी फिल्म देखें हैं न आप लोग?

पटनाः बिहार में जदयू और भाजपा के बीच जारी आरोप- प्रत्यारोपों के बीच जदयू के विधान पार्षद व मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ललकारते हुए उन्हें नसीहत तक दे डाली। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नाम लिए बगैर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उन्हें समझाने को कहा है।

दरअसल, सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर कड़े बयान दिए थे। जिसके बाद पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के बयान पर यह पलटवार किया है। नीरज कुमार ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को चेताते हुए कहा है कि आप अपने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को कंट्रोल किजीए। नहीं तो आप पर ऐसे जुबानी हमले होंगे, जिसे आपने सोचा नहीं होगा।

आपके सबसे शीर्ष जहरीला नेता पर जुबानी हमले होंगे। अन्यथा आपके उच्च पदस्थ नेता जो हैं, उन्हें बयानबाजी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साहब आपके जो प्रदेश अध्यक्ष हैं वो लगातार अनर्गल बयान दे रहे हैं। हम आपसे स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि उनपर लगाम लगाएं।

बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि सूबे के मुखिया को आजकल गजनी फिल्म के हीरो की तरह भूलने की बीमारी हो गई है। सम्राट चौधरी बुधवार को दरभंगा के एक सभा में बोलते हुए लोगों से पूछा था कि गजनी फिल्म देखें हैं न आप लोग?

उसके हीरो को क्या होता है। मेमोरी लॉस बीच-बीच में याददाश्त भूल जाता है। आज कल हम लोगों के मुख्यमंत्री का भी मेमोरी लॉस हो गया है। सम्राट चौधरी ने बीते दिनों दरभंगा में हुए जल संसाधन विभाग के कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने यहीं अपने आप को प्रधानमंत्री बता दिया था। ऐसे में हम सभी उनसे आग्रह करना चाहते हैं कि नीतीश कुमार जी अब आप बूढ़े और बुजुर्ग हो गए हैं।

अब आपकी याददाश्त भी जाने लगी है। इसलिए अब आपको राजनीति छोड़ देनी चाहिए। मंच पर बैठे हैं हुकुमदेव बाबू, आपसे बड़े हैं। इनकी याददाश्त नहीं जा रही है। आपकी इसलिए जा रही है क्योंकि आपने जॉर्ज साहब के साथ पाप किया है। सम्राट ने कहा कि जॉर्ज साहब की आत्मा उनके शरीर में घुस गई है, इसलिए उनकी याददाश्त गायब हो गई है।

Web Title: Bihar JDU spokesperson Neeraj Kumar said JP Nadda Control Samrat Chaudhary otherwise you will have such verbal attacks would not have thought

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे