बिहार: JDU विधायक शर्फुद्दीन ने किया तिरंगे का अपमान, तस्वीर आई सामने

By एस पी सिन्हा | Published: August 16, 2019 07:30 PM2019-08-16T19:30:54+5:302019-08-16T19:30:54+5:30

विधायक शर्फुद्दीन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाली एक तस्वीर सामने आने के बाद सूबे में सियासत गर्म है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर पर अब विधायक ने अजीबो-गरीब सफाई पेश की है.

Bihar: JDU MLA Sharfuddin insults National Flag Tricolor on Independence Day, photo surfacedबिहार में शिवहर से जदयू विधायक शर्फुद्दीन की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, उसमें वे तिरंगे झंडे को सलामी देते वक्त अपने गाल पर हाथ रखे हुए हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल म | बिहार: JDU विधायक शर्फुद्दीन ने किया तिरंगे का अपमान, तस्वीर आई सामने

बीच में JDU विधायक शर्फुद्दीन।

बिहार में शिवहर से जदयू विधायक शर्फुद्दीन की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, उसमें वे तिरंगे झंडे को सलामी देते वक्त अपने गाल पर हाथ रखे हुए हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. न चेहरे पर शिकन और न ही कोई शर्मिंदगी का भाव. अन्य अधिकारी, नेता और कर्मी जहां झंडे को सलामी दे रहे हैं, उसी बीच में वे बिल्कुल ढिठाई से ऐसे गाल पर हाथ रखे हुए हैं.  

ऐसे में विधायक शर्फुद्दीन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाली एक तस्वीर सामने आने के बाद सूबे में सियासत गर्म है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर पर अब विधायक ने अजीबो-गरीब सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि उनके गाल पर कोई कीड़ा बैठ गया था, तभी मैंने अपना हाथ गाल पर रखा था. इसी दौरान किसी ने तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि विधायक की ये सफाई किसी के गले नहीं उतर रही है. लेकिन जदयू उनके बचाव में खड़ी हो गई है. हालांकि, विरोधी दल राष्ट्रध्वज के अपमान को गंभीर मुद्दा मान रहे हैं. लेकिन जदयू विधायक ने यह भी कहा कि मैं नीतीश कुमार का सिपाही हूं और देश का वफादार हूं.

हिन्दुस्तान में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान है और देश का हर मुसलमान देश के लिए छाती पर गोली खाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि गाल पर कीड़ा बैठ गया था इसलिए हाथ रख लिया था. वहीं, राजद ने शर्फुद्दीन की नीयत पर सवाल उठाते हुए जदयू से कार्रवाई करने की मांग की है. पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि विधायक शर्फुद्दीन को जनता से माफी मांगनी चाहिए. ये राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला है इसलिए पार्टी को शर्फुद्दीन पर कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी जदयू विधायक की इस करतूत को गंभीर बताया है. पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि ये उस पार्टी के विधायक हैं जो आज सबसे बड़ी देशभक्त बनी है. जो तिरंगा को सम्मान नहीं दे सकता वो दूसरों को क्या देगा? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे जदयू की देशभक्ति साबित हो. जबकि विपक्ष के हमलावर तेवर के बीच जदयू अपने विधायक के बचाव में उतर आई है. पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि शर्फुद्दीन ने अपनी तरफ से सफाई दे दी है, इसलिए इपर कुछ भी कहना अब उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बेवजह इस मुद्दे को उठा रही है. विपक्ष को बोलने का कोई हक नहीं है.

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में दी जा रही सलामी में जदयू विधायक अपने गाल पर हाथ रखकर चिंतन मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं. यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी तस्वीर के सामने आने के बाद बिहार की सियासत में जदयू विधायक सबके निशाने पर हैं. तस्वीर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिवहर जिला कार्यालय में तिरंगा फहराए जाने के दौरान की है. विधायक शर्फुद्दीन ने झंडे को सलामी देने की बजाए अपने हाथों को गाल पर रख रखा हुआ था.

झंडोत्तोलन का कार्यक्रम शुरू होते ही सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. विधायक शर्फुद्दीन भी मंच पर मौजूद थे और उनके चारों ओर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और कर्मी राष्ट्रध्वज को सलामी दे रहे थे. लेकिन, विधायक अपना हाथ को गाल पर रखे हुए थे. यहां जिले के डीएम और एसपी तो तिरंगे को सलामी दे रहे हैं, लेकिन विधायक जी को सलामी देने में परेशानी हो रही थी. सलामी देने के बजाय वे ढिठाई से गाल पर हाथ देकर खड़े रहे.

Web Title: Bihar: JDU MLA Sharfuddin insults National Flag Tricolor on Independence Day, photo surfacedबिहार में शिवहर से जदयू विधायक शर्फुद्दीन की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, उसमें वे तिरंगे झंडे को सलामी देते वक्त अपने गाल पर हाथ रखे हुए हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल म

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे