बिहार: जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना के अस्पताल में थे भर्ती

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2021 07:54 AM2021-04-19T07:54:54+5:302021-04-19T10:05:45+5:30

बिहार सरकार में मंत्री रहे और जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमित थे और पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

Bihar JDU MLA Mewalal Choudhary passes away due to covid 19 in Patna | बिहार: जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना के अस्पताल में थे भर्ती

बिहार में जदयू विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना से निधन (फोटो-एएनआई)

Highlightsमेवालाल चौधरी को तीन दिन पहले पटना के पारस अस्पतला में भर्ती कराया गया थाबिहार में तारापुर विधानसभा से थे विधायक, पिछले साल चुनाव के बाद उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया थामेवालाल चौधरी को हालांकि मंत्री पद ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही विपक्ष के हंगामे के कारण इस्तीफा भी देना पड़ा था

पटना: बिहार में सत्ताधारी जदयू के विधायक मेवालाल चौधरी का निधन हो गया है। तारापुर विधानसभा से विधायक मेवालाल चौधरी कोरोना से संक्रमित थे और पटना के पारस अस्पताल में भर्ती थे। यही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मेवालाल चौधरी को तीन दिन पहले तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद मेवालाल चौधरी को जेडीयू नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में जगह दी थी। उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया था। हालांकि विपक्ष के हंगामे के कारण उन्हें कुछ ही घंटों में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

मेवालाल चौधरी पर सहायक प्राध्यापक और जूनियर वैज्ञानिकों की नियुक्ति में अनियमितता बरतने के आरोप थे। विपक्ष ने इसी को मुद्दा बनाया था। दरअसल मेवालाल चौधरी भागलपुर में बिहार कृषि विश्वविद्यालय में साल 2010-2015 तक वाइस चांसलर रहे थे। इसी दौरान नियुक्ति की अनियमितता को लेकर उन पर FIR दर्ज हुई थी।

बिहार में कोरोना के रोज बढ़ रहे हैं मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोज बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 27 और लोगों की मौत हो जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गई जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 324117 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में नौ, भागलपुर में चार, दरभंगा में दो तथा बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा एवं समस्तीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। 
 

Web Title: Bihar JDU MLA Mewalal Choudhary passes away due to covid 19 in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे