JDU की पूर्व सांसद के भाई की हत्या, सीएसपी संचालक से लाखों की लूट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

By एस पी सिन्हा | Published: June 7, 2021 06:19 PM2021-06-07T18:19:17+5:302021-06-07T18:19:39+5:30

बिहार में बेखौफ अराधियों ने समस्तीपुर जिले के जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद के भाई को गोली मार दी है। गोली लगने के बाद शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।

Bihar JDU District President brother shot dead in samastipur | JDU की पूर्व सांसद के भाई की हत्या, सीएसपी संचालक से लाखों की लूट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsअश्वमेघ देवी जदयू की समस्तीपुर जिलाध्यक्ष हैं। वे उजियारपुर सीट से सांसद भी रह चुकी हैं। पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें राजद उम्मीदवार ने हरा दिया था।

बिहार में बेखौफ अपराधियों में अब पुलिस का कोई खौफ नही दिखता है। बेखौफ अपराधियों ने आज दिनदहाड़े समस्तीपुर जिले के जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के भाई सुनील कुमार को गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अपराधी भाग निकले। सुनील कुमार की हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। 

वहीं पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार सीएसपी के संचालक का काम कर रहे थे। वे आज सरायरंजन के सेंट्रल बैंक से तीन लाख साठ हजार रुपये निकालकर जा रहे थे, इसी दौरान बाईक सवार पांच अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अपराधी गोली मारने के बाद सुनील के पैसे लूटकर फरार हो गया। 

घटना उस वक्त हुई जब सुनील बैंक से पैसा निकालकर अपने गांव मेयारी जा रहे थे। अभी वे अपने घर पर पहुंचे भी नहीं थे कि पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका, रुपये से भरा थैला लूटना चाहा, विरोध करने पर गोली मार दी। तत्क्षण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है सुनील गांव में ग्राहक सेवा केंद्र का भी संचालन करते थे। अपने सीएसपी ग्राहकों के लिए ही वे बैंक से पैसा लेने आए हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच 103 को जाम कर दिया। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते दिखे। वहीं घटनास्थल पर जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरूआती छानबीन के आधार पर पता चला है कि पांच अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया है। पुलिस शुरूआती जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 17 दिनों पूर्व 19 मई को ही मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर बाजार के मुख्य सड़क पर अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके पास से डेढ लाख रुपये लूट लिए थे। मृतक सिवैसिंगपुर का ही प्रशांत कुमार उर्फ ओमनाथ चौधरी था, जो अपने चाचा के साथ मिलकर सीएसपी का संचालन करता था। उस मामले की जांच चल ही रही थी कि अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे डाला। इस तरह से समस्तीपुर जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढा हुआ है और उनके मन में पुलिस का जरा सा भी खौफ नही दिखता है।

Web Title: Bihar JDU District President brother shot dead in samastipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे