बिहार: राहुल गांधी की संसद सदस्यता मामले पर कांग्रेस के समर्थन में उतरी जदयू, पीएम मोदी के डीएनए वाले पुराने बयान को ट्वीट कर कही ये बात

By एस पी सिन्हा | Published: March 26, 2023 03:12 PM2023-03-26T15:12:42+5:302023-03-26T15:25:48+5:30

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के मामले में जदयू ने कांग्रेस का समर्थन जताया है। जदयू की ओर से साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के नीतीश कुमार पर डीएनए वाले बयान को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए गए हैं।

Bihar: JDU came in support of Congress on Rahul Gandhi's parliament membership, tweets PM Modi's old statement about Nitish Kumar DNA | बिहार: राहुल गांधी की संसद सदस्यता मामले पर कांग्रेस के समर्थन में उतरी जदयू, पीएम मोदी के डीएनए वाले पुराने बयान को ट्वीट कर कही ये बात

कांग्रेस के समर्थन में उतरी जदयू (फाइल फोटो)

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद देश में जारी सियासी घमासान के बीच जदयू भी अब उनके समर्थन में उतर आई है। कांग्रेस के समर्थन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 2015 में पीएम नरेन्द्र मोदी के दिए गए बयानों को आधार बनाकर भाजपा पर निशाना साधा है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी को नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाते सुने जा सकते हैं।

इसी मुद्दे को लेकर ललन सिंह ने भाजपा से पूछा है कि अगर पीएम पर सवाल उठाना पिछड़ों का अपमान है तो नीतीश पर सवाल उठाना क्या है? नीतीश भी तो पिछड़ी जाति से हैं। तब 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश और लालू यादव की पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। उसी चुनावी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए थे। 

ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता सभी पूरा मक्खन का कनस्तर लगाकर बोल रहे हैं कि देश में प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान है। मुझे तो हंसी भी आती है! हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 जुलाई 2015 की याद दिलाना चाहते हैं, जब नरेंद्र मोदी ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़े किए थे। नीतीश कुमार किस वर्ग से आते हैं..? भाजपा के नेता अब जरा जवाब दें..! उन्होंने उस समय का नरेन्द्र मोदी के भाषण का वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्हें सुना जा सकता है कि किस तरह से उन्होंने नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाकर उनपर व्यक्तिगत हमला किया था। 

ललन सिंह ने इसी वीडियो के आधार पर अब भाजपा नेताओं से जवाब मांगा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे भाजपा प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने को पिछड़े वर्ग का अपमान बता रही है?

Web Title: Bihar: JDU came in support of Congress on Rahul Gandhi's parliament membership, tweets PM Modi's old statement about Nitish Kumar DNA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे