बिहार में आईजी का रिवॉल्वर हो गया चोरी, विभाग में मचा है हडकंप

By एस पी सिन्हा | Published: November 25, 2022 03:05 PM2022-11-25T15:05:10+5:302022-11-25T15:12:21+5:30

रिवॉल्वर चोरी हो जाने को लेकर घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे पर आशंका जाहिर की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Bihar IG revolver stolen, stir in police department | बिहार में आईजी का रिवॉल्वर हो गया चोरी, विभाग में मचा है हडकंप

बिहार में आईजी का रिवॉल्वर हो गया चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में होमगार्ड व अग्निश्मन विभाग के आईजी विकास वैभव का लाइसेंसी रिवाल्‍वर चोरी।मामले में घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे पर शक।

पटना: बिहार के राजधानी पटना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां होमगार्ड व अग्निश्मन विभाग के आईजी विकास वैभव का लाइसेंसी रिवाल्‍वर चोरी हो गया। उनका लाइसेंसी रिवाल्‍वर उनके पुलिस कॉलोनी स्थित निजी आवास से चोरी हो गया। 

इस खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले में घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे पर आशंका जाहिर की गई है। गर्दनीबाग पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजी विकास वैभव के घर में सफाई का कार्य करने के लिए होमगार्ड जवान वीरेंद्र राम ने अपने बेटे सुधांशु को भेजा था। वीरेंद्र राम का पिछले दिनों आपरेशन हुआ था, इस कारण उसका बेटा ही सफाई का कार्य करता था। गुरुवार को आइजी के आवास से लाइसेंसी रिवाल्‍वर गायब हो गया। 

काफी छानबीन के बाद भी रिवाल्‍वर नहीं मिला। इस दौरान सुधांशु के चाल-चलन पर आईजी को शक हुआ। उन्‍होंने उससे पूछताछ की लेकिन वह स्‍पष्‍ट नहीं बता रहा था। लेकिन उसकी भाव भ‍ंगिमा संदिग्‍ध थी। तब आईजी ने उसे पकड़ कर गर्दनीबाग पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुधांशु को हिरासत में ले लिया। 

सुधांशु के बारे में बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। उसे मिर्गी के दौरे आते हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद थाने में ही उसे कई दौरे पड़ गए। पुलिस अब आईजी के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। प्राथमिकी की तैयारी भी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के कई जिलों से पुलिसवालों के हथियारों की चोरी या छीनने की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन शायद पहली बार इतने बड़े पुलिस अधिकारी का हथियार गायब हुआ है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है।

Web Title: Bihar IG revolver stolen, stir in police department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे