पटनाः बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। हाई टेक्नोलॉजी वाले अस्पतालों का निर्माण कर उसका मंत्री के हाथों उद्घाटन करवाया जा रहा है, लेकिन मुजफ्फरपुर जिले में पारू प्रखंड के सरैया पंचायत के चांदपुर चौक में एक ऐसा भी अस्पताल है, जो बीच खेत में बना है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि करोड़ों की लागत से निर्मित इस अस्पताल का आजतक उद्घाटन नहीं किया। नतीजतन आज यह अस्पताल खंडहर बन चुका है। इलाके में लोग इसे भूत बंगला कहने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पारु के चांदपुर में 6 एकड़ जमीन में करीब 5 करोड़ की लागत से यह अस्पताल 2015 में पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था। इसमें 30 से अधिक बेड की व्यवस्था की गई थी। तमाम उपकरण लगाए गए थे।
लेकिन सब कुछ तैयार होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने इसे टेकओवर नहीं किया। वर्षों तक यह अस्पताल ऐसे पड़ा रहा, धीरे-धीरे ये चोरों और असामाजिक लोगों का अड्डा बन गया। फिर इसमें लगे बिजली के उपकरण, टाइल्स, मार्बल, चौखट, ग्रिल सब चोरी हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब इस अस्पताल का निर्माण हुआ था तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि इस इलाके में अब बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था होगी।
लेकिन विभाग की लचरता से आजतक अस्पताल शुरू नहीं हुआ। इस अस्पताल में मुख्य भवन के अलावा एक कर्मचारी आवास और एक जांच केंद्र भी बनाया गया था। लेकिन आज स्थिति इतनी जर्जर है कि वहां तक पहुंचना मुश्किल है। यहां तक की क्षेत्र से जीतने वाले सांसद विधायक ने उद्घाटन के लिए आज तक आवाज नहीं उठा पाए।
हालांकि मामला सुर्खियों में आने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है। जिले के सिविल सर्जन, स्थानीय अंचलाधिकारी ने अस्पताल की जांच की है। मामले में मुजफ्फरपुर पश्चिमी की एसडीएम श्रेया श्री ने बताया कि अभी इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं है। लेकिन इसको लेकर जांच के आदेश दिये गए हैं।