सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सीबीआई जांच की सिफारिश की

By विनीत कुमार | Published: August 4, 2020 11:48 AM2020-08-04T11:48:28+5:302020-08-04T12:10:00+5:30

बिहार सरकार ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है। इससे पहले आज सुबह ही सुशांत के पिता ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात भी की थी।

Bihar Government recommends CBI investigation in Sushant Singh Rajput death case | सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार सरकार का बड़ा फैसला, सीबीआई जांच की सिफारिश की

बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कीनीतीश कुमार और सुशांत के पिता के बीच बातचीत के बाद फैसला

बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। ये जानकारी जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह की ओर से दी गई। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने मंगलवार सुबह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी।

मुंबई पुलिस की इस मामले में जांच पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। वहीं, पिता केके सिंह के एफआईआर के बाद जांच के लिए मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ मुंबई पुलिस के बर्ताव को देखते हुए भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 


नीतीश कुमार से पिता ने की बात

सुशांत के पिता ने मंगलवार सुबह नीतीश कुमार से सीबीआई जांच की मांग रखते हुए बात की थी। इससे पहले सोमवार को पिता ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि उन्होंने फरवरी में ही बांद्रा पुलिस को बताया था कि उनके बेटे की जान खतरे में है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दूसरी ओर लोकजनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को आज पत्र लिखकर सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने नीतीश कुमार से अपील की थी कि बिहार पुलिस के साथ मुंबई में हो रहे है बर्ताव पर वे पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बात करें।

वहीं, सोमवार को सुशांत के पिता ने एक वीडियो में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, 'मैंने फरवरी में ही मुंबई पुलिस को बता दिया था कि मेरे बेटे सुशांत की जान को खतरा है, लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 14 जून को जब मेरे बेटे की मौत हुई, तो मैंने उनसे नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया, लेकिन 40 दिन बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा तो मैंने यहां पटना में एक थाने में शिकायत दर्ज कराई।' 

बिहार विधानसभा में भी उठा था मुद्दा

ये मुद्दा बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में भी सोमवार को गूंजा जहां नेताओं ने अभिनेता के मौत की सीबीआई जांच की मांग की। बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने सबसे पहले यह मांग की। बबलू दिवंगत अभिनेता के रिश्तेदार भी हैं। 

बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माध्यम से राज्य सरकार से अनुरोध किया कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए। इस पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने यह मामला केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की मांग का समर्थन किया और जोर दिया कि राजद पहली पार्टी थी, जिसने ऐसी मांग की थी।

English summary :
Bihar government has recommended a CBI inquiry into Bollywood actor Sushant Singh Rajput case. Earlier this morning, Sushant's father also spoke to Bihar CM Nitish Kumar.


Web Title: Bihar Government recommends CBI investigation in Sushant Singh Rajput death case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे