बिहार के गया में घर में सो रहे चार लोगों की दम घुटने से मौत, ठंड से बचने के लिए जला रहे थे बोरसी

By एस पी सिन्हा | Published: January 21, 2022 02:00 PM2022-01-21T14:00:33+5:302022-01-21T14:03:14+5:30

बिहार के गया में एक मां समेत तीन बच्चों की मौत घर में सोते समय हो गई। कड़ाके की ठंड के बीच परिवार बोरसी जलाकर सो रहा था और कमरा बंंद था।

Bihar Gaya news four people sleeping at home died of suffocation | बिहार के गया में घर में सो रहे चार लोगों की दम घुटने से मौत, ठंड से बचने के लिए जला रहे थे बोरसी

गया में मां समेत तीन बच्चों की दम घुटने से मौत (फाइल फोटो)

Highlightsगया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मालती गांव की घटना, मां समेत तीन बच्चों की मौत।कड़ाके की ठंड की वजह से परिवार बोरसी जलाकर सोया था और कमरा पूरी तरह बंद था।

पटना: बिहार में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मोहडा प्रखंड की दरियापुर पंचायत के मालती गांव में बोरसी के धुएं से दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को तब मिली जब घर का दरवाजा सुबह 10 बजे तक नहीं खुला. 

इसके बाद पड़ोस के लोगों को शक हुआ और ग्रामीणों ने जानकारी थाने को दी. घटना की जानकारी मिलते ही अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. 

मां समेत तीन बच्चों की मौत

बताया जाता है कि घर का मालिक दिल्ली रहकर टाइल्स का काम करता है. यहां घर पर मालिक की मां पत्नी और 3 बच्चे रहते हैं. गुरुवार की शाम को पवन की मां विमला देवी पड़ोस के घर में एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने गई थी. पवन की पत्नी विभा देवी, 7 वर्षीय बच्ची सिमरन कुमारी 5 वर्षीय बेटा आर्यन कुमार और तीन वर्षीय अंशिका कुमारी घर में सोए हुए थे. 

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ये लोग अपने बेड के नीचे बोरसी जलाकर सो गए. कुछ देर में बोरसी के धुआं से पूरा घर भर गया था. ग्रामीणों ने घर का दरवाजा खोला तो महिला बेड के नीचे गिरी हुई थी और तीनों बच्चे बिस्तर पर ही दम तोड़ चुके थे. 

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए गया ले गई. परिवार में मातम और गांव में कोहराम मचा हुआ है. एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है.

Web Title: Bihar Gaya news four people sleeping at home died of suffocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे