पप्पू यादव पटना में गिरफ्तार, लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का आरोप, हाल में रूडी और एंबुलेंस पर उठाए थे सवाल

By विनीत कुमार | Published: May 11, 2021 11:12 AM2021-05-11T11:12:55+5:302021-05-11T11:26:56+5:30

पप्पू यादव ने हाल में बिहार के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के संसदीय मद से खरीदे गए कई एंबुलेंस के छिपा कर रखे जाने के आरोप लगाए थे। यह मामला काफी चर्चा में रहा।

Bihar Former MP Pappu Yadav arrested in Patna accused of lockdown violation | पप्पू यादव पटना में गिरफ्तार, लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का आरोप, हाल में रूडी और एंबुलेंस पर उठाए थे सवाल

पप्पू यादव पटना में गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsपप्पू यादव को पटना में किया गया गिरफ्तार, लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का आरोपपप्पू यादव ने हाल में राजीव प्रताप रूडी और उनके संसदीय मद से खरीदे गए एंबुलेंस को लेकर सवाल उठाए थेपप्पू यादव के ट्विटर हैंडल से मंगलवार सुबह ट्वीट किया गया कि उन्हें पटना के गांधी मैदान थाना ले जाया गया है

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना में गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू यादव के ट्विटर हैंडल से मंगलवार सुबह इस संबंध में जानकारी दी गई। उनकी ओर से दो ट्वीट किए गए।

पहले ट्वीट में लिखा गया, 'मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है।' वहीं एक और ट्वीट भी आया जिसमें कहा गया कि वे बेईमानों को बेनकाब करते रहेंगे। बता दें हाल में पप्पू यादव बिहार के सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के संसदीय मद से खरीदे गए कई एंबुलेंस पर सवाल उठाने की वजह से चर्चा में थे।

पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि कोरोना संकट के इस दौरे में कई एंबुलेंस छिपा कर रखे गए हैं। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा।

बाद में राजीव प्रताप रूडी की ओर से जवाब आया कि ड्राइवर नहीं मिल पाने के कारण ये एंबुलेंस रखे हुए हैं। राजीव प्रताप रूडी ने साथ ही कहा था कि अगर पप्पू यादव को कुशल ड्राइवर मिल जाते हैं वो लेकर आएं और इसका संचालन करवाएं। ऐसे में अगले ही दिन पप्पू यादव ने एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई ड्राइवर को लेकर मीडिया के सामने आए। 

पप्पू यादव पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप

हिंदुस्तान अखबार के अनुसार पप्पू यादव को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पप्पू यादव पर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कामों में बाधा डालने और लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का आरोप है।

दरअसल, सारण के अमनौर में रविवार को पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया था। पप्पू यादव पर अमनौर के अंचलाधिकारी ने अमनौर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही एक दिन पहले शनिवार को पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में भी मामला दर्ज हुआ था।

इस बीच मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर सार्वजनिक होते ही कई समर्थक पटना में उनके आवास के पास जमा हो गए थे।

Web Title: Bihar Former MP Pappu Yadav arrested in Patna accused of lockdown violation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे