Coronavirus: बिहार में कोरोना से पांचवीं मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 547, 213 लोग हुए स्वस्थ

By एस पी सिन्हा | Published: May 8, 2020 12:21 AM2020-05-08T00:21:04+5:302020-05-08T00:21:04+5:30

सासाराम में हुई 70 साल के व्यक्ति की मौत के बाद इस महीने कुल 3 मौतें हो गई हैं. इस तरह से बिहार में अब तक 5 मौतें हुई हैं. मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढी और सासाराम में एक-एक मरीजों की मौत हुई है.

Bihar: fifth death due to coronavirus, number of infected 547, 213 people get relief | Coronavirus: बिहार में कोरोना से पांचवीं मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 547, 213 लोग हुए स्वस्थ

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाए किये जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि बिहार में 4 मई के बाद हालात में कुछ सुधार हुए हैं. पिछले दो दिनों में सिर्फ 13 मामले सामने आये हैं.

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाए किये जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि बिहार में 4 मई के बाद हालात में कुछ सुधार हुए हैं. पिछले दो दिनों में सिर्फ 13 मामले सामने आये हैं. हालांकि दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. वहीं इस वायरस से मौत की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना के कारण 70 साल के एक मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में मौत का आंकड़ा 5 हो गया है. राज्य में अब तक कुल 547 कोरोना मरीज सामने आये हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि मई महीने में ही राज्य में मौत के आंकड़े में इजाफा हुआ है. सासाराम में हुई 70 साल के व्यक्ति की मौत के बाद इस महीने कुल 3 मौतें हो गई हैं. इस तरह से बिहार में अब तक 5 मौतें हुई हैं. मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढी और सासाराम में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस महामारी ने राज्‍य के 38 में से 32 जिलों तक पांव पसार चुका है. अब तक केवल छह जिले ही इस महामारी से बचे हुए हैं. ये जिले हैं- सुपौल, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, किशनगंज और जमुई. हालांकि राज्‍य में अभी तक 203 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं. इधर पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 213 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

प्रदेश में कोरोना वायरस ने जिस शख्स की जान ले ली, वह रोहतास जिले के रहने वाले थे और उन्हें सांस से जुड़ी बीमारी थी. नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में उनका इलाज चल रहा था. मौत से दो घंटे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मृतक मरीज सासाराम के धौढाड के रहने वाले थे. वहीं, शिवहर जिले के गढवा सदर इलाके में एक नया मरीज मिला है. 10 साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

इसके साथ ही शिवहर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है. जबकि सासाराम की 56 वर्षीय महिला और 70 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. औरगांबाद जिले में 30 वर्षीय पुरुष और जहानाबाद में 32 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में पहले सात दिनों में कोरोना केस दोगुने हो रहे थे. बाद में इसकी गति और तेज हुई और चार दिनों में केस दोगुने होने लगे लेकिन अब नौ दिनों में कोरोना मरीजों का संख्या दोगुनी हो रही है. 

यहां उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना से पहली मौत 22 मार्च को पटना एम्स में ही हुई थी. मुंगेर के रहने वाला 38 वर्षीय युवक कतर से लौटा था. उसे किडनी की बीमारी थी. जिसके इलाज के लिए वह एम्स में भर्ती हुआ. उसकी मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

वहीं प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत का मामला भी पटना एम्स से ही सामने आया था. मृतक वैशाली जिले के राघोपुर का रहनेवाला था और उसकी उम्र 35 साल थी. वह भी करीब दो साल से बीमार चल रहा था. 15 अप्रैल को उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी और 17 अप्रैल को इलाज के दौरान ही उसने पटना एम्स में दम तोड़ दिया था. जबकि पटना के एनएमसीएच में कोरोना से तीसरी मौत 1 मई को हुई थी. तीसरा मृतक मोतिहारी का रहनेवाला था और उसकी उम्र 54 साल थी. साल भर से इस पीड़ित को कैंसर था और उसका इलाज भी चल रहा था.

मृतक में इसी महीने की 27 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उसे पटना के एनएमसीएच में दाखिल कराया गया था. 1 मई को शाम में पीड़ित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. वहीं उसके ठीक दूसरे दिन 2 मई को कोरोना से चौथी मौत एनएमसीएच में ही हुई थी. मृतक 45 साल का शख्स था जो कैंसर का मरीज भी था. 30 अप्रैल को उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. बाद में उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इसबीच राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. अभी तक 61, 23, 344 परिवारों के लगभग 10 करोड़ 11 लाख लोगों का सर्वे हो चुका है.

Web Title: Bihar: fifth death due to coronavirus, number of infected 547, 213 people get relief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे