बिहार: विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की खाली बोतलें, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा

By विशाल कुमार | Published: November 30, 2021 03:04 PM2021-11-30T15:04:40+5:302021-11-30T15:10:02+5:30

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. एक जांच कराई जानी आवश्यक है। अगर स्पीकर मंजूरी देते हैं तो हम मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से जांच के लिए कह सकते हैं।

bihar empty-liquor-bottles-assembly-tejashwi-yadav nitish kumar | बिहार: विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की खाली बोतलें, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)

Highlightsमंगलवार को बिहार विधानसभा के परिसर में शराब की कई खाली बोतलें पाई गईं।एक दिन पहले ही एनडीए विधायकों ने हाथ उठाकर पूर्ण शराबबंदी की कसम खाई थी।तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे और राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की।

पटना:नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के विधायकों द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लिए जाने के एक दिन बाद ही मंगलवार को बिहार विधानसभा के परिसर में शराब की कई खाली बोतलें पाई गईं।

घटना की निंदा करते हुए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे और राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की। तेजस्वी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। शराब की बोतलें पूरे राज्य में पाई जा रही हैं. शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए।

वहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. एक जांच कराई जानी आवश्यक है। अगर स्पीकर मंजूरी देते हैं तो हम मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से जांच के लिए कह सकते हैं।

बता दें कि, शराब की खाली बोतलें बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी चार घटकों के विधायकों द्वारा नीतीश कुमार के शराब प्रतिबंध के फैसले के पक्ष में हाथ उठाने के ठीक एक दिन बाद मिलीं। उन्होंने सर्वसम्मति से राज्य भर में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के राज्य सरकार के कदम का समर्थन करने का भी संकल्प लिया था।

वहीं, विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्य में शराब माफिया को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की।

शराबबंदी को महज दिखावा बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस सिर्फ शराब खरीदने वालों को गिरफ्तार कर रही है, जबकि असली अपराधी शराब माफिया खुलेआम घूम रहे हैं। केवल गरीब ग्रामीण या तो मर रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं।

Web Title: bihar empty-liquor-bottles-assembly-tejashwi-yadav nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे