'बिहार ने दुनिया को बताया कैसे लोकतंत्र को किया जाता है मजबूत', NDA के प्रदर्शन पर PM मोदी, अमित शाह सहित इन नेताओं दी बधाई

By स्वाति सिंह | Published: November 11, 2020 12:41 AM2020-11-11T00:41:32+5:302020-11-11T00:44:30+5:30

बिहार में एनडीए सरकार बनाता दिख रहा है। इस सफलता से बीजेपी काफी उत्साहित है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है।

Bihar elections PM narendra Modi, Amit Shah congratulates over NDA performance in bihar | 'बिहार ने दुनिया को बताया कैसे लोकतंत्र को किया जाता है मजबूत', NDA के प्रदर्शन पर PM मोदी, अमित शाह सहित इन नेताओं दी बधाई

'बिहार ने दुनिया को बताया कैसे लोकतंत्र को किया जाता है मजबूत', NDA के प्रदर्शन पर PM मोदी, अमित शाह सहित इन नेताओं दी बधाई

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। पीएम ने कहा कि बिहार के हर वर्ग ने एनडीए के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। पीएम ने कहा कि बिहार के हर वर्ग ने एनडीए के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।

बिहार चुनाव के नतीजें गदगद हुए पीएम मोदी 

बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।

बिहार चुनाव परिणाम पर अमित शाह का ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया है। शाह ने मंगलवार की देर रात्रि ट्वीट कर कहा, ''भाजपा विकास, विश्वास और प्रगति की प्रतीक है।'' उन्होंने कहा, ''आज बिहार विधानसभा चुनाव और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में भाजपा को मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए जनता को नमन।'' शाह ने कहा, ''इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई।''

उन्होंने कहा, ''इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से नरेंद्र मोदी जी और राजग की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है।'' शाह ने कहा, ''यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है।''

उन्होंने कहा, ''बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ।''

शाह ने कहा, '' मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर राजग की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।'' उन्होंने कहा, ''बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखले वादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर राजग के विकासवाद का परचम लहराया है।'' शाह ने कहा, ''यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है... नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जीत है। बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई।''

बिहार चुनाव नतीजों पर बीजेपी का बयान

बिहार चुनाव नतीजों पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि आरजेडी अपनी हरा पचा नहीं पा रही है। आरजेडी का व्यवहार एक बच्चे की तरह है। वहीं सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता ने एक बार फिर एनडीए पर विश्वास दिखाया है। बीजेपी ने कहा कि आरजेडी की हरकत 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।' 

Web Title: Bihar elections PM narendra Modi, Amit Shah congratulates over NDA performance in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे