बिहार चुनाव से पहले मिथिलावासियों का 86 साल का सपना होने जा रहा है साकार, PM नरेंद्र मोदी करेंगे कोसी महासेतु का उद्घाटन

By एस पी सिन्हा | Published: September 17, 2020 07:24 PM2020-09-17T19:24:59+5:302020-09-17T21:51:12+5:30

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे.

Bihar elections, Mithila dwellers are going to have 86 years of dream, PM Narendra Modi will inaugurate Kosi Mahasetu | बिहार चुनाव से पहले मिथिलावासियों का 86 साल का सपना होने जा रहा है साकार, PM नरेंद्र मोदी करेंगे कोसी महासेतु का उद्घाटन

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18 सितंबर को 516 करोड की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे.

HighlightsPM नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को कई योजनाओं की सौगात दी है. PM मोदी अब कोसी और मिथिलांचल के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को कई योजनाओं की सौगात दी है. वह अब कोसी और मिथिलांचल के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18 सितंबर को 516 करोड की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे. यह महासेतु 86 साल से यहां के लोगों का सपना रहा है. कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पर अब ट्रेनें दौडनी शुरू हो जाएंगी. प्रधानमंत्री मोदी सुपौल के सरायगढ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना करेंगे. इससे कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल का सीधा रेल मार्ग से जुडाव हो जाएगा.

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे. इससे अब कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल जुड जाएगा. इस रेल पुल के शुरू होते ही निर्मली से सरायगढ की 298 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 22 किलोमीटर रह जाएगी. अभी निर्मली से सरायगढ तक के सफर के लिए लोगो को दरभंगा- समस्तीपुर- खगडिया- मानसी-सहरसा होते हुए 298 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है.

इस नए पुल पर जून में ही ट्रेनों के परिचालन का ट्रायल सफल रहा है. बिहार भाजपा ने प्रधानमंत्री की ओर से उद्घाटन होने वाली इस रेल परियोजना को जन्म दिन का तोहफा बताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री को न्यू इंडिया (नवभारत) का विश्वकर्मा बताते हुए जायसवाल ने कहा कि 20 सितंबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान गरीब कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान से संबंधित अनेक गतिविधियां चलाई जा रही हैं.

Web Title: Bihar elections, Mithila dwellers are going to have 86 years of dream, PM Narendra Modi will inaugurate Kosi Mahasetu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे