Bihar Election: आज बिहार के इस 5 बाहुबलियों के भविष्य का होगा फैसला, नतीजे पर लोगों की नजर

By अनुराग आनंद | Published: November 10, 2020 10:02 AM2020-11-10T10:02:31+5:302020-11-10T10:06:05+5:30

बिहार के 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच जीत-हार या बढ़त के रुझाान मिलने शुरू हो गए हैं।

Bihar Election update: 5 Bahubalis including pappu yadav anant singh and others future will decide today | Bihar Election: आज बिहार के इस 5 बाहुबलियों के भविष्य का होगा फैसला, नतीजे पर लोगों की नजर

अनंत सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsचौथी बार चुनाव जीतने के लिए सिंह मोकामा से राजद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

नई दिल्ली: बिहार के सत्ता की चाबी नीतीश कुमार या फिर तेजस्वी यादव के हाथ में होगी, इस बात का फैसला आज (10 नवंबर) शाम तक हो जाएगा। प्रदेश के 243 सीटों पर 3733 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के वोटों की गिनती हो रही है।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के बाद आज नतीजे जारी किए जा रहे हैं। 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच जीत-हार या बढ़त के रुझाान मिलने शुरू हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं प्रदेश के उन पांच बाहुबलियों के बारे में जिनके भविष्य का आज फैसला होगा। जिनके नतीजे पर लोगों की नजर है। 

अनंत सिंह
बिहार के मोकामा सीट से अनंत सिंह चुनाव लड़ते हैं। इस सीट से अनंत सिंह पहले ही हैट्रिक लगा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार के अलग-अलग थाने में अनंत सिंह के खिलाफ 38 मामले दर्ज हैं। चौथी बार चुनाव जीतने के लिए सिंह मोकामा से राजद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। 

पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, मतगणना के दौरान शुरुआती रूझान में यादव पीछे चल रहे हैं। बता दें कि पप्पू यादव की पहचान बाहुबली नेता के रूप में होती है। हालांकि, इस समय पप्पू यादव बाहुबली की लिस्ट से बाहर निकलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल वर्कर के तौर पर अपनी छवि बनाने का प्रयास पप्पू यादव कर रहे हैं। कभी बिहार के बाहुबलियों में टॉप पर पप्पू यादव का भी नाम आता था। 

मुन्ना शुक्ला
बिहार की राजनीति में एक नाम मुन्ना शुक्ला है। तीन बार चुनाव जीत चुके मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला इस वैशाली के लालगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। मुन्ना शुक्ला पर कुल 13 केस दर्ज है। यही नहीं शुक्ला करोड़ों के मालिक भी हैं। 2015 में लोजपा के राजकुमार साह ने मुन्ना शुक्ला को चुनाव हरा दिया था। 

पप्पू पांडेय

गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम के तरफ भी लोगों की नजर है। इस समय यह सीट हॉटसीट बना हुआ है। दरअसल, बाहुबली नेता पप्पू पांडेय इसी सीट से चुनाव लड़ते हैं। आज इस बाहुबली नेता के भी किस्मत का फैसला होना है। जदयू के इस बाहुबली उम्मीदवार और विधायक के सामने कांग्रेस के बाहुबली काली पांडेय हैं। ऐसे में साफ है कि गोपालगंज की ये लड़ाई काफी रोचक होने वाली है। इसी वजह से इस सीट पर राज्य के लोगों की नजर है। 

बाहुबली रीतलाल

पटना के दानापुर सीट से रीतलाल आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। रीतलाल अप्रैल में ही जेल से बाहर आए हैं। इस समय रीतलाल पर हत्या व रंगदारी समेत कई मामलों में करीब 14 केस दर्ज हैं। बता दें कि इस सीट पर भाजपा की तरफ से आशा देवी चुनावी मैदान में है। दरअसल, आशा देवी के पति के हत्या का आरोप में रीतलाल पर केस भी दर्ज है। 2010 में भी आशा देवी व रीतलाल आमने-सामने थे, उस समय रीतलाल चुनाव हार गए थे। 

Web Title: Bihar Election update: 5 Bahubalis including pappu yadav anant singh and others future will decide today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे