Bihar Election: सुशांत सिंह राजपूत पर RJD विधायक का विवादास्पद बयान, बीजेपी ने खोला मोर्चा

By एस पी सिन्हा | Published: September 17, 2020 02:14 PM2020-09-17T14:14:35+5:302020-09-17T14:14:35+5:30

बिहार में आरजेडी विधायक का सुशांत सिंह राजपूत पर दिया गया एक बयान विवादों में आ गया है। बीजेपी ने भी इस पूरे मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है और इसे जातिवादी टिप्पणी बताया है।

Bihar Election: RJD MLA controversial statement on Sushant Singh Rajput, BJP opposes | Bihar Election: सुशांत सिंह राजपूत पर RJD विधायक का विवादास्पद बयान, बीजेपी ने खोला मोर्चा

सुशांत सिंह राजपूत पर आरजेडी के विधायक का विवादित बयान (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के आरजेडी विधायक अरूण यादव के बयान पर शुरू हुआ विवाद, बीजेपी ने घेराअरूण यादव ने कहा- सुशांत राजपूत नहीं थे, अगर वह राजपूत होते तो गले में रस्सी लगाकर मरते नहीं

पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच पर देश भर की निगाहें हैं. वहीं बिहार के एक राजद विधायक ने सुशांत सिंह राजपूत पर विवादास्पद टिप्पणी कर नया बवाल खड़ा कर दिया है. राजद विधायक अरूण यादव ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत वह जाति से राजपूत नहीं था. अगर वह राजपूत होता तो गले में रस्सी लगाकर मरते नहीं, क्योंकि राजपूत महाराणा प्रताप के वंशज होते हैं. 

इस पर भाजपा राजद पर हमलावर हो गई है और पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि राजद के लोगों को जनता सड़क पर जूते से मारेगी. सहरसा से राजद विधायक अरुण यादव पहुंचे तो थे सडक का उद्घाटन करने, लेकिन इस दौरान वे दिए गये अपने बयान से भारी विवाद में घिर गये हैं. उन्होंने ये कहने के बाद कहा कि कोई बुरा मत मानियेगा क्योंकि राजपूत महाराणा प्रताप के वंशज हैं, जो कभी गले में रस्सी लगाकर नहीं मर सकते. 

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप राजपूत के साथ साथ यादवों के भी पुरखा थे. राजद विधायक ने कहा कि सुशांत अगर राजपूत था तो मुकाबला करना चाहिये था ना की राजपूत को डोरी बांधकर मरना चाहिये था. इस दौरान विधायक ने इस घटना पर दुख भी जताया और कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच भी हो रही है, जबकि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने खुद विधानसभा में सीबीआई जांच की मांग की थी. 

राजद विधायक के बयान पर बीजेपी हमलावर

राजद विधायक अरूण यादव की सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में टिप्पणी पर बिहार भाजपा ने हमला किया है. भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि राजद विधायक का बयान बिल्कुल ही अनर्गल है और जातिवादी मानसिकता से ग्रसित है. 

उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर जातिगत टिप्पणी बिल्कुल घटिया और शर्मनाक है. ये लोग ना घर के लोगों का सम्मान कर सकते है और ना बिहार के बेटे को. इस तरह के बयान को लेकर बिहार की जनता राजद के लोगों को सड़क पर जूते से पीटेगी. 

उन्होंने कहा कि ये लोग बिल्कुल ही आदतन गलती करने वाले लोग हैं. बिहार की जनता सबकुछ देख रही है और इन सभी राजद के लोगों को करारा जवाब देगी. इससे पहले भी तेजप्रताप ने रघुवंश बाबू को समुंदर में एक लोटा पानी बताकर बाहर फेंकने की बात की. इन सबसे प्रतीत होता है कि राजद के नेतागण आदतन इस तरह की घटिया बयानबाजी के लिए ही बने है. 

उन्होंने कहा कि सुशांत के मामले पर कांग्रेस और राजद दोनों की घटिया मानसिकता परिलक्षित होती है जो एक्सपोज हो चुकी है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान सबके सामने है. इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव सफाई दें और बतायें कि उनकी सुशांत, रिया, कंगना के मामले में क्या राय है? 

निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव को चाहिए कि वे महागठबंधन और राजद नेताओं की ओर से बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ अनर्गल जातिवादी टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी मांगें.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच देश की तीन सर्वोच्च जांच एजेंसिंया सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है. वहीं, ड्रग्स से जुड़े मामले में एनसीबी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उसके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है.

Web Title: Bihar Election: RJD MLA controversial statement on Sushant Singh Rajput, BJP opposes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे