Bihar Election: लालू यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर दिया नारा, 'सही का करें चुनाव, अबकी बार करें बदलाव'
By एस पी सिन्हा | Published: January 11, 2025 04:00 PM2025-01-11T16:00:16+5:302025-01-11T16:00:16+5:30
Bihar Assembly Elections 2025: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नया नारा देते हुए राज्य की जनता से अपील की है कि वह सोच समझकर सही का चुनाव करें। लालू यादव ने नारा दिया है कि ‘राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार’ का नारा दे दिया है।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब नौ-दस महीने का वक्त है, लेकिन अभी से ही चुनावी बिसात बिछने लगे हैं। इसी कड़ी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नया नारा देते हुए राज्य की जनता से अपील की है कि वह सोच समझकर सही का चुनाव करें। लालू यादव ने नारा दिया है कि ‘राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार’ का नारा दे दिया है।
उन्होंने शनिवार को एक्स पर लिखा है कि सही का चुनाव करें अबकी बार बदलाव करें! एक पथ पर भ्रष्टाचार का गिरने वाला पुल है। बेरोजगारी है, गरीबी है, पलायन है, अपराध है। कराह रहा अपना बिहार है। दूसरे पथ पर युवाओं के लिए नियुक्ति व रोजगार है, माई-बहिन का मान है, विधवाओं का सम्मान है, बुजुर्गों व दिव्यांगों का सहारा है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली से बिल की बचत से रोशन होता घर है, नया बिहार का संकल्प है। राइट टर्न लेगा बिहार इस बार तेजस्वी सरकार।"
लालू यादव ने अपने पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल और तेजस्वी के वादों का जिक्र करते हुए राज्य की जनता से कहा है कि "राइट टर्न लेने का वक्त आ गया है।" पोस्टर में दो सड़के दिखाई गई हैं। नीतीश पथ पर बेरोजगारी, गिरते पुल, अपराध और खराब सड़कें दिखाई गई हैं, जबकि दूसरी तरफ तेजस्वी पथ दिखाया गया है, जिसमें राइट टर्न का साइन बोर्ड लगा है।