बिहार चुनाव: तीसरे चरण में 57.92 प्रतिशत मतदान, मतगणना 10 नवम्बर को

By भाषा | Published: November 8, 2020 12:04 AM2020-11-08T00:04:57+5:302020-11-08T00:04:57+5:30

Bihar election: 57.92 percent polling in third phase, counting of votes on November 10 | बिहार चुनाव: तीसरे चरण में 57.92 प्रतिशत मतदान, मतगणना 10 नवम्बर को

बिहार चुनाव: तीसरे चरण में 57.92 प्रतिशत मतदान, मतगणना 10 नवम्बर को

पटना, सात नवंबर बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए शनिवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी के साथ अब तीनों चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है और मतगणना 10 नवम्बर को होगी।

वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 60.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। कोविड-19 महामारी के बाद देश में बिहार में सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हुआ है। मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहें 10 नवंबर को आने वाले नतीजों पर रहेंगी।

चुनाव आयोग से रात दस बजे प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, तीसरे चरण में कुल 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ जोकि पहले चरण के 55.68 और दूसरे चरण के 55.70 प्रतिशत से अधिक रहा।

इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित शनिवार को आए कई एग्जिट पोल के अनुसार राजद नीत विपक्षी महागठबंधन को सत्तारूढ़ राजग पर बढ़त मिलती दिख रही है।

तीसरे चरण में किशनगंज जिले में सबसे अधिक 62.55 जबकि वैशाली में सबसे कम 52.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं, वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 56.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मुख्य निवार्चन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने संवाददाताओं को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ और इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब 10 नवंबर को मतगणना होगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के समय में चुनाव के लिये अभूतपूर्व तैयारी की गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में यह सबसे बड़ा चुनाव हुआ है।

अपर महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 78 जिलों में आज 14,334 भवनों में स्थित 33,782 केन्द्रों पर मतदान हुआ जिनमें से 337 भवन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित थे।

उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।

कुमार ने बताया कि 49 लोगों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई जिसमें एक व्यक्ति को वैशाली से, 14 व्यक्तियों को सीतामढ़ी से, 33 व्यक्तियों को दरभंगा से और एक व्यक्ति को सहरसा से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्णिया के भरंगा थाना क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 282 पर अव्यवस्था की घटना सामने आई और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये वहां तैनात बल ने हवा में गोलीबारी की। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर पहुंच गए और फिर मतदान शांतिपूर्वक हुआ।

जोकीघाट सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सरफराज आलम के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

सभी 33,782 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान के लिए इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीन लगाई गई थी। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती गई थी।

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ मतदाताओं में से 1.23 करोड़ पुरुष, 1.12 करोड़ महिलाएं और 894 ‘‘थर्ड जेंडर’’ मतदाता हैं। इस चरण में जदयू के 37, भाजपा के 35, राजद के 46 उम्मीदवार और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी की निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी महागठबंधन के बीच कांटे के मुकाबले पर हैं। चुनाव में राजग जहां सत्ता विरोधी कारक (एंटी इन्कम्बेन्सी फैक्टर) को टालने के लिये पूरा जोर लगा रही है, वहीं राजद नीत महागठबंधन भी पूरे जोश में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar election: 57.92 percent polling in third phase, counting of votes on November 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे