बिहार चुनाव: बीजेपी के लिए बुरी खबर, शहनवाज हुसैन के बाद डिप्टी सीएम सुशील कुमाल मोदी भी कोरोना संक्रमित, पटना के एम्स में भर्ती

By विनीत कुमार | Published: October 22, 2020 02:30 PM2020-10-22T14:30:29+5:302020-10-22T14:34:05+5:30

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की नजदीक आ रही तारीखों के बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर है। सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

Bihar Election 2020: Deputy CM Sushil Kumar Modi tests positive for coronavirus admitted at AIIMS Patna. | बिहार चुनाव: बीजेपी के लिए बुरी खबर, शहनवाज हुसैन के बाद डिप्टी सीएम सुशील कुमाल मोदी भी कोरोना संक्रमित, पटना के एम्स में भर्ती

सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित, पटना के एम्स में हुए भर्तीइससे पहले शहनवाज हुसैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, राजीव प्रताप रूडी भी क्वारंटीन में हैं

बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमाल मोदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

सुशील कुमार मोदी ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, मैं टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हल्का बुखार पिछले दो दिनों से था। अच्छी देखभाल के लिए पटना के एम्स में भर्ती हो चुका हूं। लंग्स के सीटी स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल है। जल्द ही प्रचार अभियान के लिए वापसी करूंगा।


इससे पहले बीजेपी के स्टार प्रचार शहनवाज हुसैन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी। उन्हें भी पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहनवाज हुसैन के कोरोना संक्रमित होने बाद ही सुशील कुमार मोदी के भी क्वारंटीन होने की खबरें आई थीं। राजीव प्रताज रूडी और मंगल पांडे भी इस समय क्वारंटीन में हैं। हालांकि, इन दोनों को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बिहार में हाल में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसलिए तमाम पार्टियां और नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। ऐसे में रैलियां और उसमें आने वाली भीड़ को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, सभी पार्टियों का प्रचार अभियान जोरशोर से जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी भी कल से बिहार में अपनी रैलियों का आगाज करने वाले हैं।

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 1,019 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े बुधवार रात तक के हैं। साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गई है। राज्य में अब तक 1,96,208 मरीज ठीक हुए हैं और 11,010 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Web Title: Bihar Election 2020: Deputy CM Sushil Kumar Modi tests positive for coronavirus admitted at AIIMS Patna.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे