बिहारः मरीजों का हाल जानने SKMC अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 84 बच्चों की मौत

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 16, 2019 12:38 PM2019-06-16T12:38:16+5:302019-06-16T12:38:16+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफलाइटिस (चमकी बुखार) से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 84 पार कर गया है।

Bihar: Dr Harsh Vardhan & Ashwini Choubey meet patients & their families at Muzaffarpur | बिहारः मरीजों का हाल जानने SKMC अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 84 बच्चों की मौत

बिहारः मरीजों का हाल जानने SKMC अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 84 बच्चों की मौत

Highlightsगया में लू और गर्मी से 12 लोगों की मौत के सवाल पर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 84 पार कर गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन उनके सहयोगी अश्विनी चौबे रविवार दोपहर मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। वो प्रदेश सरकार और आलाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की करेंगे। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफलाइटिस (चमकी बुखार) से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 84 पार कर गया है।

डॉ हर्षवर्धन ने पटना पहुंचकर पत्रकारों से बात की। गया में लू और गर्मी से 12 लोगों की मौत के सवाल पर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी लोगों से सलाह है कि तापमान कम होने तक घरों से बाहर निकलने से बचें। अत्यधिक गर्मी दिमाग पर असर करती है और कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए बीमारी से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने हाल में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से दो बार मुलाकात की और इस दौरान मुजफ्फरपुर में एईएस के और बिहार के ही गया में जेई के बढ़ते मामलों की खबरों और इन्हें रोकने के लिए जन स्वास्थ्य उपायों पर चर्चा की।

Web Title: Bihar: Dr Harsh Vardhan & Ashwini Choubey meet patients & their families at Muzaffarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार