बिहार: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खोया आपा, पुलिस अधिकारियों को बताया निकम्मा, कामचोर और माहौल बिगाड़ने वाला

By एस पी सिन्हा | Published: January 26, 2020 07:22 AM2020-01-26T07:22:58+5:302020-01-26T07:22:58+5:30

डीजीपी से जब कानून-व्यवस्था को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया गया तो वह अधिकारियों पर ही बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिगड़े हालात और खराब हो रहे माहौल के लिए पुलिस महकमे के कुछ अधिकारियों का निकम्मापन और कामचोरी जिम्मेदार हैं

Bihar: DGP Gupteshwar Pandey loses his temper, Slams Police Officers | बिहार: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खोया आपा, पुलिस अधिकारियों को बताया निकम्मा, कामचोर और माहौल बिगाड़ने वाला

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अब अपने ही विभाग बिहार पुलिस के अधिकारियों को निकम्मा और कामचोर बताते हुए कहा है कि इनकी वजह से ही यहां का माहौल बिगड़ा हुआ है.पांडेय गुस्से में आपा खो बैठे और बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर अपने ही अफसरों को निकम्मा और कामचोर बता दिया.    दरअसल, बिहार में अपराध चरम पर है. हत्या और लूट की घटना

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अब अपने ही विभाग बिहार पुलिस के अधिकारियों को निकम्मा और कामचोर बताते हुए कहा है कि इनकी वजह से ही यहां का माहौल बिगड़ा हुआ है. पांडेय गुस्से में आपा खो बैठे और बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर अपने ही अफसरों को निकम्मा और कामचोर बता दिया.   

दरअसल, बिहार में अपराध चरम पर है. हत्या और लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. तमाम सख्ती के बाद भी अपराधी काबू से बाहर हो रहे हैं. ऐसे में बिहार पुलिस की हो रही किरकीरी से प्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बौखला गये हैं.

डीजीपी से जब कानून-व्यवस्था को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया गया तो वह अधिकारियों पर ही बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिगड़े हालात और खराब हो रहे माहौल के लिए पुलिस महकमे के कुछ अधिकारियों का निकम्मापन और कामचोरी जिम्मेदार हैं.

डीजीपी ने गुस्से में कहा कि महकमे के ऐसे नालायक अधिकारियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि निकम्मे अधिकारियों को चिन्हित कर एक सप्ताह में कार्रवाई की जाएगी और इसके साथ ही अगले सात दिनों में बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछले कुछ दिनों में बिगड़े हालात को लेकर डीजीपी ने प्रदेश सरकार का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं, पूरे देश का माहौल खराब है. पूरे देश का माहौल देखा जाना चाहिए. 

हालांकि डीजीपी ने दावा किया है कि पूरे देश के हालात देखें तो तुलनात्मक रूप से प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर है, सूबे में कानून का राज है. अपने दावे के समर्थन में उन्होंने सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियाली कार्यक्रम का उल्लेख किया और कहा कि जहां देश के अन्य राज्यों की सरकारें कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर परेशान हैं, वहीं प्रदेश सरकार यह कार्यक्रम चला रही है.

बिहार के डीजीपी ने दावा किया कि लूट आदि की घटनाओं को अधिकतर छोटे-छोटे गिरोह अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द बिहार में अपराध का तांडव मचाने वाले अपराधियों को खींच कर बाहर निकालने और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.
 

Web Title: Bihar: DGP Gupteshwar Pandey loses his temper, Slams Police Officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे