बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- हमारी पार्टी में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है

By एस पी सिन्हा | Published: January 21, 2023 08:16 PM2023-01-21T20:16:09+5:302023-01-21T20:16:09+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता सिर्फ पब्लिसिटी के लिए यह याचिका दायर की है। लोगों के हित में नहीं की गई है।

Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav saiys There is no place for fundamentalism in our party | बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- हमारी पार्टी में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- हमारी पार्टी में कट्टरपंथ की कोई जगह नहीं है

Highlights जदयू नेता के कर्बला बनाने की बात को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा- कट्टरपंथ को कोई जगह हमारी पार्टी नहींराजद नेता कहा- हमारी सरकार का यह मानना है कि हमलोग सब लोग का सम्मान करते हैं

पटना:बिहार में सत्तारूढ महागठबंधन के अंदर चल रही राजनीतिक गमागहमी के बीच आज शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुलाकात की। दरअसल, इन दोनों के बीच महागठबंधन के अंदर चल रही उठापटक को लेकर आपसी बैठक चल रही है। 

इसके साथ ही साथ सुधाकर सिंह ओर शिक्षा मंत्री प्रकरण को लेकर बातचीत होने की चर्चा है। इस दौरान जदयू नेता की तरफ से शहर को कर्बला बनने की बात को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कट्टरपंथ को कोई जगह हमारी पार्टी नहीं देती है। हमारी सरकार का यह मानना है कि हमलोग सब लोग का सम्मान करते हैं और हमारे सरकार में कट्टरपंथ का कोई जगह नहीं है।

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता सिर्फ पब्लिसिटी के लिए यह याचिका दायर की है। लोगों के हित में नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि जब तक सर्वे नहीं होगा फिर कैसे पता चलेगा कि किसको कितना आरक्षण देना है? इसके साथ ही कौन-कौन गरीब है? उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसला का हम लोग स्वागत करते हैं। जाति आधारित जनगणना की मांग शुरू से ही राजद कर रही थी। 

इससे संबंधित साइंटिफिक डेटा होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति आधारित जनगणना नहीं है। इससे लोगों की आर्थिक स्थिति का पता चल सकेगा। बिहार में पहले चरण का काम हो चुका है। इससे बिहार में मकानों की संख्या का पता चला है। इसके बाद दूसरे चरण में पूरा कार्य कर लिया जाएगा। लगभग चार से पांच महीनें में जाति आधारित जनगणना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 

बता दें कि हाजारीबाग के कर्बला मैदान में एदारा-ए-शरिया का समाज सुधार अधिवेशन हुआ। जिसमें शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधान पार्षद जदयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने पूरे शहर को कर्बला बना देने की बात कही थी।

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav saiys There is no place for fundamentalism in our party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे