बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाएगा अजगैबीनाथ

By एस पी सिन्हा | Published: November 4, 2024 04:35 PM2024-11-04T16:35:52+5:302024-11-04T16:36:00+5:30

इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से ऐलान किया कि आने वाले समय में सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखा जाएगा। 

Bihar Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary announced that Sultanganj railway station will be named Ajaibinaath | बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाएगा अजगैबीनाथ

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाएगा अजगैबीनाथ

पटना: यूपी के बाद अब बिहार में भी कुछ रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी है। दरअसल, बिहार में भी मुस्लिम शासकों के नाम वाले रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की चर्चा लंबे समय से हो रही है। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से ऐलान किया कि आने वाले समय में सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखा जाएगा। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने वहां पर विकास के बहुत से काम किए हैं। पुल, सड़क, धर्मशाला बनाया गया। अजगैबीनाथ धाम के नगर परिषद ने सरकार के पास यह प्रस्ताव भेजा है, जिसे बिहार सरकार भारत सरकार के रेल मंत्रालय को जल्द भेजेगी। बता दें कि इसी साल जून महीने में सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम करने का प्रस्ताव नगर परिषद से पास कर राज्य सरकार को भेजा गया था। 

साल 2007 से ही यहां के मुख्य महंत, जूना अखाड़ा समिति, स्थानीय लोगों और पंडा समाज की मांग थी कि अति प्राचीन अजगैबीनाथ धाम के नाम से सुल्तानगंज को जाना जाए। सरकारी कार्यालयों, कागजातों के साथ साथ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखा जाए। अब इस पुरानी मांग पर विचार करते हुए राज्य सरकार जल्द ही यह प्रस्ताव रेलवे को भेजेगी। 

उल्लेखनीय है कि बिहार की सियासत में बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलने की चर्चा लंबे दिनों से हो रही है। लेकिन इसपर अभी तक किसी के द्वारा निर्णय नहीं लिया गया है।

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary announced that Sultanganj railway station will be named Ajaibinaath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे