बिहार में चमकी बुखार बना मासूमों का काल, मुजफ्फरपुर में 80 बच्चों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2019 09:03 AM2019-06-16T09:03:07+5:302019-06-16T09:04:32+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफलाइटिस (चमकी बुखार) से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 80 पार कर गया है।

Bihar: Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) in Muzaffarpur rises to 80 | बिहार में चमकी बुखार बना मासूमों का काल, मुजफ्फरपुर में 80 बच्चों की मौत

बिहार में चमकी बुखार बना मासूमों का काल, मुजफ्फरपुर में 80 बच्चों की मौत

Highlightsमुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार शाही ने इसकी जानकारी दी।स्वास्थ्य मंत्री स्थिति का जायजा लेने एवं समीक्षा करने के लिए रविवार को मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफलाइटिस (चमकी बुखार) से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 80 पार कर गया है। मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार शाही ने इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थिति का जायजा लेने एवं समीक्षा करने के लिए रविवार को मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे।

सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए बीमारी से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

केंद्र-राज्य में तालमेल का प्रयास

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने हाल में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से दो बार मुलाकात की और इस दौरान मुजफ्फरपुर में एईएस के और बिहार के ही गया में जेई के बढ़ते मामलों की खबरों और इन्हें रोकने के लिए जन स्वास्थ्य उपायों पर चर्चा की। 

Web Title: Bihar: Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) in Muzaffarpur rises to 80

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार