बिहार के राजभवन में कोरोना का अटैक, एक साथ 20 स्टाफ मिले वायरस से संक्रमित

By विनीत कुमार | Published: July 15, 2020 02:16 PM2020-07-15T14:16:27+5:302020-07-15T14:16:27+5:30

बिहार के बीजेपी कार्यालय से जुड़े 24 लोग मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास से भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ चुका है। अब बिहार के राजभवन में 20 स्टाफ संक्रमित मिले हैं।

Bihar coronavirus cases patna raj bhavan 20 employees gets infected covid 19 | बिहार के राजभवन में कोरोना का अटैक, एक साथ 20 स्टाफ मिले वायरस से संक्रमित

बिहार राजभवन में 20 स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के राजभवन में कोरोना वायरस से 20 स्टाफ संक्रमित मिले हैंइससे पहले बिहार बीजेपी चीफ संजय जायसवाल सहित कई नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

बिहार में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही बेहद सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों पर भी संक्रमण के केस आने लगे हैं। मंगलवार को पटना बीजेपी कार्यालय में मिले कोरोना के एक साथ 24 केस के बाद पटना का राजभवन कोविड-19 की चपेट में आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजभवन के 20 स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी दोनों ही हैं।

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में 24 कोरोना मामले सामने आए थे। वहीं आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय जायसवाल की पत्नी और मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

संजय जायसवाल की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यालय में 110 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए थे। बीजेपी में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा और राधामोहन शर्मा शामिल हैं।

Coronavirus: बिहार में मिले 1432 नए मामले

बिहार में मंगलवार देर शाम की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1432 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 18853 हो गयी है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 143 पर पहुंच गया है। बढ़ते मामलों को लेकर देखते हुए बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाए जाने की भी घोषणा की गई है।

बिहार के पटना में कोरोना का संक्रमण पुलिस महकमे के अधिकारियों में भी फैलना शुरू हो चुका है। कोरोना के मंगलवार को जांच में पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दोनों संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में रहे कर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी और उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा।  

Coronavirus: पूरे देश में आज 29 हजार से ज्यादा मामले

पूरे देश की बात करें तो बुधवार सुबह अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 29 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के 24 घंटे में 29429 नए मामले सामने आए हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। साथ ही इसी अवधि में 582 लोगों की मौत भी हुई है। 

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में 24309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना की चपेट में 9,36,181 लोग आ चुके हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,19,840 है। वहीं, 5,92,032 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Bihar coronavirus cases patna raj bhavan 20 employees gets infected covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे