बिहार में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, वायरस से संक्रमित मरीज की संख्या पहुंची 51, एक की हो चुकी मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: April 9, 2020 12:23 PM2020-04-09T12:23:10+5:302020-04-09T12:23:10+5:30

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 166 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है। अब भी 5,095 लोग संक्रमित हैं जबकि 472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

Bihar coronavirus cases: 12 new positive cases reported in state today, total number is 51 | बिहार में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, वायरस से संक्रमित मरीज की संख्या पहुंची 51, एक की हो चुकी मौत

बिहार में कोरोना के मरीज 51 हो गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगुरुवार को बिहार में 12 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हो गई है।

पटनाः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में भी लगातार इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हो गई है। बीते दिन  प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 39 थी। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया है कि बिहार में 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 51 हो गए हैं। इनमें सिवान के एक परिवार के 10 लोग भी शामिल हैं। ये सभी कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।   

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बुधवार को बताया था कि कोरोना संक्रमण के 4,699 मामलों की जांच की गयी है, जिसमें कोरोना सक्रंमित पाए गए लोगों में से 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सीवान जिला के 4, मुंगेर के 6 एवं पटना के 5 संक्रमित व्यक्ति अब ठीक हो चुके हैं। 


आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 166 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है। अब भी 5,095 लोग संक्रमित हैं जबकि 472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है। 

देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है। उसने बताया कि आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में 16 लोगों की, मध्य प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई। पंजाब तथा तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों ने जान गंवाई। 

पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश में चार-चार लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। केरल में दो लोगों ने जान गंवाई। बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

Web Title: Bihar coronavirus cases: 12 new positive cases reported in state today, total number is 51

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे