बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया पर साझा किया 4 आतंकियों की तस्वीर, गर्मायी सियासत 

By एस पी सिन्हा | Updated: May 13, 2025 16:23 IST2025-05-13T16:20:34+5:302025-05-13T16:23:51+5:30

बड़ा सवाल किया गया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया उनका क्या हुआ? बता दें कि जो तस्वीर शेयर की गई उसमें पहलगाम हमले में ही शामिल 4 आतंकियों की है।

Bihar Congress shared pictures 4 terrorists social media, politics heated up | बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया पर साझा किया 4 आतंकियों की तस्वीर, गर्मायी सियासत 

सांकेतिक फोटो

Highlights ‘ऑपरेशन सिंदूर अधूरा है, जब तक पहलगाम के दरिंदे जिंदा हैं। नीरज कुमार से इस पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।कांग्रेस कभी अपने देश पर गर्व नहीं करती। लेकिन हमें अपनी सेना पर गर्व है।

पटनाः ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर एक ओर जहां भारतीय सेना की जमकर तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर बिहारकांग्रेस की ओर से शेयर किए गए एक पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया है। दरअसल, बिहारकांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये शेयर किए गए एक पोस्ट में 4 आतंकियों की तस्वीर साझा की गई है। इसके साथ ही बड़ा सवाल किया गया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया उनका क्या हुआ? बता दें कि जो तस्वीर शेयर की गई उसमें पहलगाम हमले में ही शामिल 4 आतंकियों की है।

उस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर अधूरा है, जब तक पहलगाम के दरिंदे जिंदा हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सियासी उबाल आ गया है। इस पोस्ट को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने की मानें तो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला तो किया गया लेकिन आज भी देश जानना चाहता है कि जो चार दरिंदे पहलगाम की घटना में थे उनका क्या हुआ? तो वहीं, इस पोस्ट को लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार से इस पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी अपने देश पर गर्व नहीं करती। लेकिन हमें अपनी सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पीएम ने साफ कहा है कि भारत किसी के दबाव में आने वाला नहीं है, हम अपनी शर्तों पर काम करेंगे। नीरज कुमार ने एक वीडियो बयान पोस्ट करते हुए कहा कि पीएम मोदी को बधाई।

सेना की दृढ़ता, राजनीतिक दलों की एकता और जनसमर्थन का संकल्प, टेरर और टाक साथ नहीं, टेरर और ट्रेड साथ नहीं, पानी और खून साथ नहीं बह सकते! हम अपनी शर्तों पर बात करते हैं। जय हो हिंदुस्तान की पुरुषार्थ की!

Web Title: Bihar Congress shared pictures 4 terrorists social media, politics heated up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे