बिहार में कांग्रेस के औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक गलियारे में मच गया है हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: June 30, 2020 04:49 PM2020-06-30T16:49:31+5:302020-06-30T16:49:31+5:30

पिछले दिनों विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के आवास पर जब पार्टी नेता बैठक कर रहे थे, तो उसमें विधायक आनंद शंकर सिंह भी मौजूद थे. विधायक के संपर्क में पार्टी के अन्य बडे नेता भी आए हैं.

Bihar: congress mla anand shankar singh of aurangabad district of found coronavirus positive | बिहार में कांग्रेस के औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक गलियारे में मच गया है हड़कंप

कोरोना संक्रमित पाए गए विधायक पिछले दिनों पार्टी के बडे नेताओं के संपर्क में भी आ चुके हैं.

Highlightsबिहार में कोरोना संकट अब और भी अपना रूप भीषण धारण करता जा रहा है.राज्य के राजनीतिक गलियारों में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है.

पटना: बिहार में कोरोना संकट अब और भी अपना रूप भीषण धारण करता जा रहा है. रोज संक्रमण का विस्फोट हो रहा है. राज्य के राजनीतिक गलियारों में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. सूबे के कई नेता वायरस की चपेट में आ चुके हैं. अब सूबे के औरंगाबाद के विधायक कोरोना की जद में आ गए हैं. विधायक ने खुद भी इसकी पुष्टि की है. वहीं, विधायक आनंद शंकर सिंह के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. जानकारी के मुताबिक वह कांग्रेस के विधायकों की सलाहकार समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे. 

बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित पाए गए विधायक पिछले दिनों पार्टी के बडे नेताओं के संपर्क में भी आ चुके हैं. कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह को पिछले दो-तीन दिनों से बुखार आ रहा था. जिसके बाद उन्होंने खुद औरंगाबाद में कोरोना की जांच कराइ. कांग्रेस विधायक के साथ रहने वाले कुल तीन अन्य लोगों ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है. चार लोगों के टेस्ट सैंपल में से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस विधायक ने फिलहाल खुद को औरंगाबाद स्थित अपने घर में ही आइसोलेट कर लिया है. विधायक पिछले दिनों पार्टी के कई बडे नेताओं के संपर्क में भी आए थे. कांग्रेस विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पार्टी के अंदर खलबली मच गई है. 

यहां बता दें कि पिछले दिनों विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के आवास पर जब पार्टी नेता बैठक कर रहे थे, तो उसमें विधायक आनंद शंकर सिंह भी मौजूद थे. विधायक के संपर्क में पार्टी के अन्य बडे नेता भी आए हैं. अब ऐसे में कांग्रेस के अंदर संक्रमण की चेन बढने की आशंका जताई जा रही है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले सियासी गलियारों में राजद के वरिष्ठ नेता डा. रघुवंश प्रसाद सिंह, जीवेश मिश्रा, मंत्री विनोद कुमार सिंह भी कोरोना की जद में आ चुके है. हालांकि रघुवंश बाबू फिलहाल ठीक हैं, वहीं बाकी दो नेताओं का इलाज चल रहा है.

Web Title: Bihar: congress mla anand shankar singh of aurangabad district of found coronavirus positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे