'नीतीश कुमार जी को CM 'मनोनीत' होने पर शुभकामनाएं', तेजस्वी का तंज, चिराग पासवान से कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: November 16, 2020 06:28 PM2020-11-16T18:28:12+5:302020-11-16T18:33:26+5:30

नीतीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली।

Bihar CM nitish kumar takes oath, RJD tejashwi yadav chirag paswan congratulates | 'नीतीश कुमार जी को CM 'मनोनीत' होने पर शुभकामनाएं', तेजस्वी का तंज, चिराग पासवान से कही ये बात

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को मनोनीत कहकर संबोधित किया।

Highlightsनीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली है।

पटना: नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। ऐसे में राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को मनोनीत कहकर संबोधित किया।

तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।''

वहीं, लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, 'आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। 4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया #बिहार1stबिहारी1st विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूँ ताकि उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें वह कर दें। भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई।'

इसके साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के मौके पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''घुटन तो उन्हें भी होगी घोंटकर गला आवाम के फ़ैसले का आज सरेआम जो सच की क़सम खा रहे हैं।''

गौरतलब है कि कि नीतीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें बीजेपी के सात, जदयू के पांच और वीआईपी-हम के एक-एक मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। कांग्रेस और आरजेडी ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया।

Web Title: Bihar CM nitish kumar takes oath, RJD tejashwi yadav chirag paswan congratulates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे