बिहार के सीएम नीतीश कुमार का लालू परिवार पर हमला, कहा- कुछ लोग अंदर हैं और कुछ लोग अंदर जायेंगे, कोई चारा नहीं है

By एस पी सिन्हा | Published: October 17, 2020 05:56 PM2020-10-17T17:56:24+5:302020-10-17T17:56:24+5:30

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जबसे हमें काम करने का मौका मिला तब से लगातार काम करने में जुटे हैं. अगर आगे भी मौका मिला तो काम करके दिखायेंगे.

Bihar CM Nitish Kumar statement on Lalu yadav family, said - some people are in and some people will go in, there is no choice | बिहार के सीएम नीतीश कुमार का लालू परिवार पर हमला, कहा- कुछ लोग अंदर हैं और कुछ लोग अंदर जायेंगे, कोई चारा नहीं है

सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में हुए कामों की जानकारी संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुंच गई और वहां से पत्र भेजा जाता है.नीतीश कुमार ने कहा कि महादलितों-अति पिछडों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए हमने आरक्षण की व्यवस्था की.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर प्रहार किया. लालू परिवार पर एक बार फिर से हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल के राज में पति-पत्नी ने क्या किया? जो काम किया उसके कारण ही एक जेल के अंदर हैं.

बाकी लोग भी जाने वाले है. जो जैसा करेगा उसको भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में हुए कामों की जानकारी संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुंच गई और वहां से पत्र भेजा जाता है, लेकिन बिहार के कुछ लोगों को विकास नहीं दिखता है.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जबसे हमें काम करने का मौका मिला तब से लगातार काम करने में जुटे हैं. अगर आगे भी मौका मिला तो काम करके दिखायेंगे. गरीबों-महिलाओं और छात्र-छात्राओं के लिए कई योजनायें लाई गई हैं.

महादलितों-अति पिछडों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए हमने आरक्षण की व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि ये लोग अपने लिए काम करते हैं. लेकिन मुझे तो बिहार की सेवा करना है. जिसको लेकर वह दिन रात काम करते हैं. कुछ लोग वोट के चक्कर में बंटवारे में लगे रहते हैं.

कुछ लोग है जो मेरे खिलाफ बहुत बात बोलता है. अगर मेरे खिलाफ बोलने से प्रचार मिल रहा है तो लो. लेकिन कोई काम करने का अनुभव है. कोई भी कुछो सलाह दे देता है. जो संभव नहीं है. उनको तो 15 साल मौका मिला था. लेकिन क्या किए बिहार के लिए.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग इतना काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग समझे तब न, जाने तब न, काम तो करना नहीं है. कुछ लोगों को मेवा से मतलब है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर हमाला करते हुए कहा कि कुछ लोग अंदर हैं यानी जेल में हैं और कुछ लोग अंदर जायेंगे कोई चारा नहीं है.

मतलब नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिना अंदर गये हुए गुजारा नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि सबकी सेवा करना ही हमारा मकसद है. राज्य के साथ केंद्र सरकार ने भी कई योजनाओं के तहत मदद की है. हर वर्ग को लाभ पहुंचाया गया है.

हर वर्ग को सम्मान दिलवाया है. हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है हमने. लोग मेरे ऊपर बोल कर के प्रचार लेते हैं तो लो. लेकिन काम करने का कोई अनुभव है? कुछ समझते हो? सब अपने लिए काम करते हैं. हम पूरे बिहार को एक परिवार मानते हैं. सबके लिए काम करते हैं. पूरे बिहार के लिए काम करते हैं. 

नीतीश ने कहा कि हमारा उद्देश्य बस आप सबकी सेवा करना है. मौका दीजियेगा तो करते रहेंगे. समाज के हर तबके से अपील है कि मिलकर काम कीजिये. लोग वोट के नाम पर आपको बांटेंगे, लेकिन आपको एक रहना है और सबके साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करना है. हमारा निश्चय है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे. कहीं सूखा नहीं पडने देंगे. इसकी घोषणा हमने पहले ही की थी. कृषि रोड मैप के माध्यम से काम तो कर ही रहे हैं, इसके साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी व्यवस्था करेंगे.

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar statement on Lalu yadav family, said - some people are in and some people will go in, there is no choice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे