बिहार: सीएम नीतीश कुमार का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की रिपोर्ट आना बाकी

By सुमित राय | Published: July 4, 2020 11:21 PM2020-07-04T23:21:02+5:302020-07-05T00:57:16+5:30

बिहार सीएम नीतीश कुमार का कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया है, जो कोविड-19 पॉजिटिव बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आए थे।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar tests negative for COVID-19 | बिहार: सीएम नीतीश कुमार का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की रिपोर्ट आना बाकी

नीतीश कुमार का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है। नीतीश कुमार के अलावा उनके साथ काम करने वाले सचिवों का भी सैम्पल लिया गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के 14 कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के 15 कर्मचारियों की जांच की गई थी जिनमें से एक कर्मचारी में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है।

बिहार विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। हालांकि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

दरअसल, 1 जुलाई को विधानपरिषद के नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता अवधेश नारायण सिंह के साथ मौजूद थे।

सीएम नीतीश कुमार और उनके दफ्तर के अधिकारियों को हुआ टेस्ट

अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार के अलावा उनके उनके साथ काम करने वाले सचिवों का भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया। इसके अलावा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी और उनके साथ काम करने वाले ने भी टेस्टिंग के लिए स्वॉब दिया है।

कार्यक्रम में नीतीश कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग थे मौजूद

शपथग्रहण कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्रीगण श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा सहित बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव, सदस्यगण प्रेमचंद मिश्रा, बीरेंद्र नारायण यादव, सीपी. सिंह, विधायकगण अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बिहार में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं 11460 लोग

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11460 हो गई है, जिसमें से 88 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए और एक मरीज की पटना एम्स में मौत हो गई।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar tests negative for COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे