बिहार: जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर को रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हांथों किया गिरफ्तार, राजद विधान पार्षद से ले रहे थे घूस

By एस पी सिन्हा | Published: June 27, 2019 07:40 PM2019-06-27T19:40:31+5:302019-06-27T19:40:31+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआइ ने चंदन पांडेय के बुद्ध मार्ग स्थित आफिस पर धावा बोला और रंगे हाथों राजद विधान पार्षद सुबोध राय से पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया.

Bihar: CBI arrests GST assistant commissioner for bribe, he was taking it from RJD Legislative Councilor | बिहार: जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर को रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हांथों किया गिरफ्तार, राजद विधान पार्षद से ले रहे थे घूस

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

सीबीआई की टीम ने बिहार की राजधानी पटना में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर समेत एक अन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है. असिस्टेंट कमिश्नर चंदन पांडेय राजद के विधान पार्षद सुबोध राय से बतौर घूस ढाई लाख रुपए ले रहा था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआइ ने चंदन पांडेय के बुद्ध मार्ग स्थित आफिस पर धावा बोला और रंगे हाथों राजद विधान पार्षद सुबोध राय से पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ चंदन पांडेय को अपने साथ लेकर चली गई है. इस घटना से हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि राजद विधान पार्षद सुबोध राय पेश से व्यवसायी हैं.

चंदन पांडेय ने उनपर टैक्स देने में गडबड़ी का आरोप लगाया था और इसे ठीक करने के लिए लगातार घूस की मांग कर रहे थे. सुबोध राय ने इसकी जानकारी पटना स्थित सीबीआइ अधिकारियों को दे दी. सीबीआइ ने असिस्टेंट कमिश्नर को गिरफ्तार करने की पूरी योजना बनायी और और उन्हें रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. चंदन पांडेय को सीबीआइ अपने साथ ले गई है जहां उनसे पूछताछ चल रही है.

वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर की गिरफ्तारी से पूरे दफ्तर में हडकंप मच गया है. चंदन कुमार पांडेय के साथ ही सीबीआई की टीम ने शहाबुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम के हत्थे चढा शहाबुद्दीन सेंट्रल जीएसटी में सुपरिटेंडेंट हैं. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की रडार पर इसी विभाग के कई अन्य अधिकारी भी हैं, जिनमें से कुछ और की गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. सीबीआई की टीम पटना में सयुंक्त निदेशक के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही है जिसमें सीबीआई के एसपी और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं.

Web Title: Bihar: CBI arrests GST assistant commissioner for bribe, he was taking it from RJD Legislative Councilor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे