सीएम नीतीश कुमार कल करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, चार नए चेहरों को मिल सकती है जगह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2019 04:55 PM2019-06-01T16:55:11+5:302019-06-01T16:55:11+5:30

नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्री दिनेश चंद्र यादव और ललन सिंह लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। 

Bihar cabinet to be expanded tomorrow Nitish Kumar met Governor Lal Ji Tandon today | सीएम नीतीश कुमार कल करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, चार नए चेहरों को मिल सकती है जगह

सीएम नीतीश कुमार कल करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, चार नए चेहरों को मिल सकती है जगह

Highlightsप्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी की नई कैबिनेट में जेडीयू का एक भी मंत्री शामिल नहीं है। जिसको लेकर पिछले दिनों विवाद भी हुआ था। दिनेश चंद्र यादव और ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद इन दोनों मंत्रियों की जगह खाली हो गई है।

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार रविवार (2 जून) को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। इस सिलसिले में नीतीश कुमार ने आज (1 जून) बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात की है। बिहार के नीतीश कैबिनेट में कल 2 जून को चार नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्री दिनेश चंद्र यादव और ललन सिंह लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।  

दिनेश चंद्र यादव और ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद इन दोनों मंत्रियों की जगह खाली हो गई है। जिसके बाद इन दोनों के पद पर भी मंत्री कल शपथ ग्रहण करेंगे। हालांकि अभी मंत्रियों के नाम फाइनल नहीं हुए हैं। 

प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी की नई कैबिनेट में जेडीयू का एक भी मंत्री शामिल नहीं है। जिसको लेकर पिछले दिनों विवाद भी हुआ। लेकिन नीतीश कुमार ने साफ कर दिया था कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू के एक ही मंत्री को जगह मिली रही थी जो महज एक सिर्फ औपचारिकता थी, इसलिए उन्होंने मना कर दिया। लेकिन बिहार के विकास के लिए वो हमेशा ही एनडीए के साथ रहेंगे। 

Web Title: Bihar cabinet to be expanded tomorrow Nitish Kumar met Governor Lal Ji Tandon today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे