बिहार: राजद से टूटा नाता तो कांग्रेस को जाप का मिला साथ, पप्पू यादव का समर्थन देने का ऐलान

By एस पी सिन्हा | Published: October 22, 2021 09:33 PM2021-10-22T21:33:04+5:302021-10-22T21:34:48+5:30

पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी 'जाप' बिहार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां कहीं भी प्रत्याशी उतारेगी जाप उसका समर्थन करेगी.

Bihar Byelection Congress gets support of Pappu Yadav party JAP | बिहार: राजद से टूटा नाता तो कांग्रेस को जाप का मिला साथ, पप्पू यादव का समर्थन देने का ऐलान

बिहार विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस को पप्पू यादव का साथ (फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारे में नए सियासी समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. महागठबंधन के टूटने के बाद कांग्रेस आक्रामक तेवर में है और अपना जनाधार और सहयोगी दोनों में बढोतरी करने के प्रयास में दिख रही है. 

यही वजह है कि जैसे-जैसे तेजस्वी यादवकांग्रेस से दूर हुए, वैसे-वैसे जन अधिकार पार्टी(जाप) के अध्यक्ष जाप प्रमुख पप्पू यादव कांग्रेस के करीब आ रहे हैं. पप्पू यादव ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है.

पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जाप कांग्रेस का उपचुनाव में पूरी तरह से समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां कहीं भी प्रत्याशी उतारेगी जाप उसका समर्थन करेगी. दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को पत्र लिखते हुए समर्थन की मांग की थी और अब पप्पू यादव ने भी दरियादिली दिखाते हुए कांग्रेस से नजदीकियां बढा ली है. 

इसके साथ ही सियासत में अब फिर से उबाल आ गया है. बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि पप्पू यादव के समर्थन से कांग्रेस को चुनाव में मजबूती मिलेगी. पप्पू के साथ आने से उत्साहित कांग्रेस प्रभारी ने आधिकारिक रूप से एलान किया कि बिहार में अब कांग्रेस का राजद के साथ कोई गठबंधन नहीं है.

Web Title: Bihar Byelection Congress gets support of Pappu Yadav party JAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे