बिहार उपचुनावः अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..!, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर भड़के तेजप्रताप यादव

By एस पी सिन्हा | Published: October 23, 2021 06:40 PM2021-10-23T18:40:15+5:302021-10-23T18:42:37+5:30

Bihar by-elections: कांग्रेस नेता कन्‍हैया कुमार ने बिना नाम लिए राजद परिवार पर हमले किए. इसपर तेजप्रताप यादव ने भी पलटवार किया है. 

Bihar by-elections rjd Tej Pratap Yadav Congress leader Kanhaiya Kumar Akkad-bakkad kuchho speaking | बिहार उपचुनावः अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..!, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर भड़के तेजप्रताप यादव

कांग्रेस छोड़कर क्या कोई ऐसा दल है, जिसने भाजपा को गले नहीं लगाया हो.

Highlightsजेएनयू प्रकरण के दौरान कन्हैया कुमार को जेल जाना पड़ा था. लालू यादव ने कन्हैया के लिए खुलकर समर्थन किया था.कन्हैया कुमार ने कहा है कि इस समय देश में दो ही ध्रुव हैं, या तो कांग्रेस या भाजपा.

पटनाः बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद राजद और कांग्रेस अब एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाह रहे हैं. ऐसे में महागठबंधन को लेकर सूबे की सियासत एक बार फिर से उबाल आ गया है.

एक दिन पहले कांग्रेस नेता कन्‍हैया कुमार ने बिना नाम लिए राजद परिवार पर हमले किए. इसपर तेजप्रताप यादव ने भी पलटवार किया है. तेजप्रताप ने कन्हैया कुमार को गैंग वाला (टुकडे-टुकडे गैंग) बताया है. उन्होंने कन्हैया कुमार को गैंग वाला नेता बताते हुए ट्वीट कर लिखा कहा कि, “जबसे आए हो, अक्कड-बक्कड कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!”

इस ट्वीट के जरिये कन्हैया को तेजप्रताप ने यह याद दिलाने की कोशिश की कि जेएनयू प्रकरण के दौरान कन्हैया कुमार को जेल जाना पड़ा था. उस वक्त लालू यादव ने कन्हैया के लिए खुलकर समर्थन किया था. वे एक तरह से ढाल बनकर खडे हो गए हैं. बता दें कि छात्र राजनीति से ही चर्चा में आए कन्हैया कुमार ने कहा है कि इस समय देश में दो ही ध्रुव हैं, या तो कांग्रेस या भाजपा.

राजद का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के साथ नहीं रहने वाले लोग बताएं कि वे किसके साथ हैं. कन्हैया ने राजद प्रवक्ता मनोज झा का नाम लिए बगैर कहा कि एक पढे़-लिखे प्रवक्ता लठैत की भाषा बोल रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस छोड़कर क्या कोई ऐसा दल है, जिसने भाजपा को गले नहीं लगाया हो.

स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले जान लें कि 40 लोकसभा सीट में से एक सीट विपक्ष ने जीती और वह कांग्रेस की है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता कन्‍हैया कुमार, जिग्‍णेश मेवानी और हार्दिक पटेल शुक्रवार को पटना पहुंचे. इसके बाद सदाकत आश्रम में प्रेस से बात करते हुए कन्‍हैया कुमार तेजस्‍वी यादव का नाम तो नहीं लिया लेकिन हमले जरूर किए. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए वे लोग कोना-कोना खेल रहे हैं.

Web Title: Bihar by-elections rjd Tej Pratap Yadav Congress leader Kanhaiya Kumar Akkad-bakkad kuchho speaking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे