बक्सर में शादी के बाद पांव पुजाई में रूठ गया दूल्हा, गांव के लोगों ने जमकर कूटा, चाचा और भाई जख्मी, हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: December 1, 2020 09:13 PM2020-12-01T21:13:19+5:302020-12-01T21:14:21+5:30

बिहार के बक्सर जिले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव में पांव पूजन में दूल्हे का रूठना महंगा पड़ गया. दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. कई लोग घायल हो गए.

bihar Buxar crime after getting married groom got angry girl family was beaten case | बक्सर में शादी के बाद पांव पुजाई में रूठ गया दूल्हा, गांव के लोगों ने जमकर कूटा, चाचा और भाई जख्मी, हालत गंभीर

शादी संपन्न होने के बाद मंडप में खाना खिलाते समय दूल्हे का पांव पूजने की परंपरा है. (file photo)

Highlightsघायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में दूल्हा समेत उसके चाचा तथा भाई जख्मी हो गए.

पटनाः बिहार के बक्सर जिले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव में पांव पूजन में दूल्हे का रूठना महंगा पड़ गया. गांव में आई बारात के दौरान वर पक्ष और वधू पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई.

इस घटना में दूल्हा समेत उसके चाचा तथा भाई जख्मी हो गए, वहीं चाचा की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अभी तक थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया है. 

दरअसल, सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव के रहने वाले सुरेन्द्र मिश्रा के पुत्र अनिल मिश्रा की बरात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहसी गांव के रहने उपेंद्र मिश्रा के घर आई हुई थी. शादी संपन्न होने के बाद मंडप में खाना खिलाते समय दूल्हे का पांव पूजने की परंपरा है.

इस परंपरा के दौरान जब दूल्हा रूठ गया, तब उसके ससुर उपेंद्र मिश्रा उसे मनाने के लिए एक हजार रुपये देने लगे, जिसे लेने से दूल्हे ने इनकार कर दिया. दूल्हे की मान मनौवल से शुरू हुई बात विवाद में तब्दील हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी.

जिसके बाद कन्या पक्ष वालों ने वर पक्ष की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की इस घटना में वर पक्ष की ओर से दूल्हा सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए. इस मारपीट में दुल्हे के चाचा और भाई जख्मी हो गए और चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं. 

वहीं, इस बाबत जानकारी देते हुए दूल्हा अनिल मिश्रा ने बताया कि मारपीट के दौरान उनके गले में लगा हुआ सोने का चेन तथा दूल्हे की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में भी तोड़-फोड़ किया गया है. इस संबंध में थाना से पुष्टि करने पर एसआई संजय शर्मा ने बताया करहंसी गांव में शादी के दौरान बारातियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिनकी चिकित्सा सदर अस्पताल में जारी है. हालांकि, इस मामले में थाना में कोई आवेदन अभी तक नहीं मिला है.

Web Title: bihar Buxar crime after getting married groom got angry girl family was beaten case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे