Bihar Board Class 10th Scrutiny 2022: मैट्रिक के रिजल्ट से नाखुश छात्र करा सकते हैं अपने पेपर की स्क्रूटनी, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

By आजाद खान | Published: April 1, 2022 04:51 PM2022-04-01T16:51:10+5:302022-04-01T16:57:32+5:30

Bihar Board Class 10th Scrutiny 2022: बिहार बोर्ड के मैट्रिक 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्र अब अपने पेपर की की स्क्रूटनी करा सकते हैं।

Bihar Board Class 10th Scrutiny 2022 Students unhappy matriculation results get papers scrutinized know where how to apply | Bihar Board Class 10th Scrutiny 2022: मैट्रिक के रिजल्ट से नाखुश छात्र करा सकते हैं अपने पेपर की स्क्रूटनी, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

Bihar Board Class 10th Scrutiny 2022: मैट्रिक के रिजल्ट से नाखुश छात्र करा सकते हैं अपने पेपर की स्क्रूटनी, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

Highlightsबिहार बोर्ड के मैट्रिक 2022 का रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में अपने रिजल्ट से नाखुश छात्र अब अपनी पेपर की स्क्रूटनी करा सकते हैं।इसके लिए आवेदन करना होगा और फीस देनी होगी।

Bihar Board Class 10th Scrutiny 2022:बिहार बोर्ड के मैट्रिक 2022 (Bihar Board Matric Result 2022) की परीक्षा का रिजल्ट गुरूवार को जारी हो गया है। ऐसे में जो छात्रों अपने रिजल्ट से खुश नहीं है औ वे स्क्रूटनी करा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा और इसके लिए अलग से फीस भी अदा करनी होगी। आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए स्क्रूटनी के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। 

Bihar Board Class 10th Scrutiny 2022: कब से कर सकते हैं स्क्रूटनी के लिए आवेदन

एबीपी के एक खबर के मुताबिक, छात्र दो अप्रैल से आठ अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। खबर में यह भी बताया गया है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक 2022 (Bihar Board Matric Result 2022) की परीक्षा की स्क्रूटनी के लिए 70 रुपए बतौर फीस देने होंगे। बताया जा रहा है कि स्क्रूटनी के आवेदन के लिए दो अप्रैल से बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक आ सकता है। एक बार बोर्ड के वेबसाइट पर लिंक आ जाए तो छात्र आसाने से जाकर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board Compartment Exam 2022: 12वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा के अप्लाई की बढ़ गई तारीख

वहीं अगर बात करें 12वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा (Bihar Board Compartment Exam 2022) की तो इसके लिए आवेदन की तारीखों को बढ़ा दिया गया है। जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा (Bihar Board Compartment Exam Registration) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे अब दो अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र परीक्षा से जुड़ी और कोई जानकारी लेना चाहते है तो वे बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट inter22spl.biharboardonline.com पर जा सकते हैं। इसके अलावा वे बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 

Web Title: Bihar Board Class 10th Scrutiny 2022 Students unhappy matriculation results get papers scrutinized know where how to apply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे